भोपाल में भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिका री के आवास पर सीबीआई का छापा https://ift.tt/2IeNLj6 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 6, 2020

भोपाल में भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिका री के आवास पर सीबीआई का छापा https://ift.tt/2IeNLj6

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के भोपाल स्थित आवास पर छापेमारी की । इससे पहले जांच एजेंसी ने अधिकारी के खिलाफ वैध आय से अधिक सं पत्ति मामला दर्ज किया था जो करीब 4.68 करोड़ रुपये की थी । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । भारतीय स्टेट बैंक एलएचओ भोपाल, मध्य प्रदेश के पूर्व सहायक महाप्रबंधक ए के जैन ने एक अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2018 के बीच अपने और अपने परिवार के सदस्यों के खाते में कथित रूप से करीब दो करोड़ 51 लाख रुपये नकद जमा कराये, जिसके बाद वह शक के दायरे में आ गये । जांच एजेंसी के प्रवक्ता आर के गौड़ ने बताया, ''यह भी आरोप लगा कि आरोपी ने अपने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक करीब 468.45 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित की । अधिकारी के अनुसार, उक्त अवधि के आखिर में जैन एवं उनके परिवार के सदस्यों के खाते में 6.98 करोड़ रुपये थे । उन्होंने बताया कि इसके अलावा तीन अचल संपत्ति का भी पता चला है । उन्होंने बताया कि उपरोक्त अवधि के आय एवं व्यय का आकलन करने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आरोप लगाया कि उस अवधि में चार करोड़ 68 लाख रुपये की सं पत्ति उनके वैध आय से अधिक थी ।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/36h3si6

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages