प्रॉविडेंट फंड से बिना सोचे समझे न निकालें पैसा, 1 लाख रुपए निकालने पर हो सकता है 11 लाख रु. से ज्यादा का नुकसान https://ift.tt/2VCBhG9 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, April 26, 2020

प्रॉविडेंट फंड से बिना सोचे समझे न निकालें पैसा, 1 लाख रुपए निकालने पर हो सकता है 11 लाख रु. से ज्यादा का नुकसान https://ift.tt/2VCBhG9

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने हाल में करीब 8 करोड़ ईपीएफ खाताधारकों को राहत देते हुए उनके जमा की एडवांस निकासी की सुविधा दी है।इसके बाद15 दिनों के अंदर 10.02 लाख क्लेम के जरिए कुल 3,600.5 करोड़ रुपए ईपीएफओ द्वारा जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पीएफ खाते से पैसा निकलने का प्लान बना रहे हैं तो यहजान लें कि ये पैसा आपके बुढ़ापे में काम आएगा। बहुत जरूरी न होने पर पीएफ निकलने सेबचना चाहिए। इस पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस समय जितनी बड़ी रकम ईपीएफ से निकाली जाएगी, रिटायरमेंट फंड पर उतनाही बड़ा असर पड़ेगा।


आप के फंड पर कितना असर पडेगा
अनुमानित कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आपके रिटायरमेंट में 20 या 30 साल का समय बाकी है और अभी आप पीएफ अकाउंट से 1 लाख रुपएनिकालते हैं तो ​इससे आपके रिटायरमेंट फंड पर 11.69 लाख रुपए का असर पड़ेगा।यहां जानें कितना पैसा निकालने पर आपने रिटायरमेंट फंड पर कितना असर पडेगा

कितने पैसे निकालने पर 20 साल बाद कितनाकम मिलेगा (रु) 30 साल बाद कितना कम मिलेगा(रु)
10हजार 41 हजार 1लाख5 हजार
20हजार 82हजार 2 लाख 10 हजार
50हजार 2 लाख5 हजार 5 लाख 27 हजार

नोट : ये टेबल एक मोटे अनुमान के हिसाब से दी गई है क्योंकिपीएफ पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा हर 3 महीने में होतीहै। इसके अलावा यहां जो टेबल बताई गई है उसमें ब्याज की गणना सालाना हिसाब से की गई गई।


72 घंटों के अदंर प्रोसेस हो रहा क्लेम
श्रम मंत्रालय के मुताबिक, भुगतान जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। ईपीएफओ ने इन क्लेम्स को बीते 10 दिन मे ही सेटल किया है। फिलहाल फुल केवाईसी वाले अकाउंट्स को 72 घंटों के लिए अंदर एप्लीकेशन को प्रोसेस करने का काम चल रहा है।


75 फीसदी निकासी की अनुमति
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने हाल में करीब 8 करोड़ ईपीएफ खाताधारकों को राहत देते हुए उनके जमा की एडवांस निकासी की सुविधा दी है। ईपीएफओ ने इसके लिए ईपीएफ स्कीम-1952 में बदलाव करते हुए यह कहा कि कर्मचारी अपने खाते में जमा रकम का 75 फीसदी या तीन महीने के वेतन के बराबर रकम निकाल सकते हैं। इस रकम का इस्तेमाल कर्मचारी अपनी जरूरतों के लिए कर सकते हैं और इसे फिर से जमा करने की जरूरत नहीं होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages