2020 में टूरिज्म इंडस्ट्री को 1.25 ट्रिलियन के रेवेन्यू का होगा नुकसान, होटल और पर्यटन के सभी सेक्टर को घाटा https://ift.tt/35cBiDV - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, April 29, 2020

2020 में टूरिज्म इंडस्ट्री को 1.25 ट्रिलियन के रेवेन्यू का होगा नुकसान, होटल और पर्यटन के सभी सेक्टर को घाटा https://ift.tt/35cBiDV

कोविड-19 माहमारी के चलते भारत की टूरिज्म इंडस्ट्री को कैलेंडर 2020 में 1.25 ट्रिलियन के रेवेन्यू का घाटा होने वाला है। कोरोनावायरस की वजह से देश के होटल और उड़ानों के संचालन को रोक दिया गया है। केयर रेटिंग्स के नोट्स में ऐसा कहा गया है कि यह आंकडा कैलेंडर 2019 के 40 फीसदी राजस्व की गिरावट से मेल खाता है। रिपोर्ट में जनवरी और फरवरी 2020 के दौरान लगभग 50 प्रतिशत पर्यटन पर इस महामारी का प्रभाव रहा। वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट के निलंबन के बाद सिर्फ मार्च में ये आंकड़ा 70 प्रतिशत से अधिक हो सकता है। अप्रैल-जून के दौरान भारतीय टूरिज्म इंडस्ट्री को 69,400 करोड़ रुपए के राजस्व के नुकसान होने की उम्मीद लग रही है, जो साल-दर-साल 30 प्रतिशत के नुकसान को दर्शाते हैं।

सेकंड हाफ में वायरस के कम होने की उम्मीद
रिपोर्ट के मुताबिक, H2 2020 के दौरान वायरस के प्रभाव के कम होने की उम्मीद है। ऐसे में उम्मीद है कि FTAs को प्रभावित करने के लिए FEEs ​​(फॉरेन एक्सचेंज अर्निंग) लगभग 50 प्रतिशत कम होकर 56,150 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। जो H2 2019 के दौरान 112,300 करोड़ रुपए होगा।

कोविड-19 का प्रभाव होटल और टूरिज्म सेक्टर के सभी भौगोलिक क्षेत्रों में देखा गया है। इससे इनबाउंड, आउटबाउंड और घरेलू और लगभग सभी ऊर्ध्वाधर - लीशर, एडवेंचर, हेरिटेज, MICE (मीटिंग, इनसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन), क्रूज और कॉर्पोरेट शामिल हैं।

समर हॉलिड की बुकिंग भी रद्द
भारत सरकार के साथ-साथ दुनियाभर की सरकारों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए विभिन्न सम्मेलनों के लिए सभी तरह की बुकिंग और विदेशी गंतव्यों के लिए अवकाश यात्रा की बुकिंग पहले ही रद्द कर दी गई हैं। भारत में समर हॉलिडे के दौरान सबसे ज्यादा बुकिंग होती हैं। ऐसे में केरल, राजस्थान और गोवा के राज्यों के लिए भी बुकिंग को रद्द कर दिया गया है। इससे करीब 40-50 प्रतिशत घरेलू पर्यटन प्रभावित हुआ है।

80 से अधिक देशों में यात्रा प्रतिबंध
इनबाउंड और आउटबाउंड पैसेंजर पर इसका प्रभाव अगले दो तिमाहियों में तक होने की उम्मीद है। भारत का कुल विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) 10.9 मिलियन और विदेशी मुद्रा अर्जन (एफईई) 2019 के दौरान 210,971 करोड़ रुपए रहा। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में विदेशी पर्यटकों के आगमन का लगभग 60 प्रतिशत तक रहा। हालांकि, अब भारत में 80 से अधिक देशों के लिए यात्रा प्रतिबंध है। प्रमुख एयरलाइनों की अधिकांश उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस की वजह से देश के होटल और उड़ानों के संचालन को रोक दिया गया है।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages