लाॅकडाउन में छंटनी के बीच वॉलमार्ट लैब्स इंडिया का बड़ा फैसला, इस साल 2800 लोगों को देगी नौकरी, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए है ओपनिंगhttps://ift.tt/3bI7lOw - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, April 28, 2020

लाॅकडाउन में छंटनी के बीच वॉलमार्ट लैब्स इंडिया का बड़ा फैसला, इस साल 2800 लोगों को देगी नौकरी, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए है ओपनिंगhttps://ift.tt/3bI7lOw


लाॅकडाउन में जहां दिग्गज कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर रही हैं वहीं आर्थिक मंदी में भी वॉलमार्ट इस साल करीब 2800 लोगों को नौकरी पर रखने का प्लान बना रही है। यह हायरिंग वॉलमार्ट की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी यूनिट वॉलमार्ट लैब्स इंडिया कर रही है। बता दें कि वॉलमार्ट लैब्स इंडिया 524 अरब डॉलर वाली वॉलमार्ट की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी यूनिट है।

चेन्नई और बेंगलुरु के लिए होगी हायरिंग
साल के अंत तक कंपनी चेन्नई स्थित अपने नए सेंटर के लिए 800 लोगों को नौकरी पर रखने की योजना बना रही है। वहीं, बेंगलुरु सेंटर के लिए 2,000 नई नियुक्तियां करेगी। इस सेंटर में पहले से ही 3,500 लोग काम करते हैं। टीओआई की खबर के मुताबिक, अगले दो साल में चेन्नई सेंटर के लिए कंपनी का लक्ष्य 2,000 लोगों को नौकरी पर रखने का है। बता दें कि वॉलमार्ट और अमेजन ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर कोरोना महामारी के बीच बढ़ते रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोनावायस और लाॅकडाउन के बीच लोग ऑनलाइन शॉपिंग को तरजीह दे रहे हैं।

कंपनी इन सेगमेंट्स के लिए है करती है काम
बता दें कि वॉलमार्ट लैब्‍स इंडिया की शुरुआत 2008 में बेंगलुरु से हुई। बता दें कि यह कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट, डेटा साइंस, ग्रुप मार्केटिंग, फाइनेंस, सप्‍लाई चेन, प्राइसिंग, कस्‍टमर और एचआर जैसे वर्टिकल्‍स के लिए एनालिटिकल प्रोडक्‍ट तैयार करता है। इसी साल कंपनी ने चेन्नई में अपना सेंटर खोला है आरएमजेड से 2,50,000 वर्ग फीट का स्‍पेस लीज पर लिया है। इसके यहां डेटा इंजीनियर्स के लिए ओपनिंग है।

कई कंपनियों में बड़े पैमाने पर चल रही छंटनी
दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसके प्रकोप को रोकने के लिए ज्यादातर देशों ने लॉकडाउन कर रखा है। ऐसे में इस साल दुनिया में होने वाले कारोबार में 13-32 फीसदी तक गिरावट आएगी। वहीं, कोरोना की वैक्सीन जब तक नहीं बन जाती, तब तक ऐसा ही हाल रहने की आशंका है।ग्लोबल इकोनॉमी के लिए 2020 मंदी का सबसे बड़ा साल होगा। इस दौरान करोड़ों नौकरियां जाने की संभावना है। वहीं इस संकट के दौर में ऑनलाइन कंपनियों के व्यापार में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में अन्य ऑनलाइन कंपनियां भी नई नौकरियों का ऑफर दे सकती हैं।



वॉलमार्ट लैब्स इंडिया 524 अरब डॉलर वाली वॉलमार्ट की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी यूनिट है।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages