Akshaya Tritiya 2020 से पहले Gold Price में 1000 रुपए का इजाफा, आज इतने हो गए हैं दाम https://ift.tt/3eSZdgb - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, April 24, 2020

Akshaya Tritiya 2020 से पहले Gold Price में 1000 रुपए का इजाफा, आज इतने हो गए हैं दाम https://ift.tt/3eSZdgb

नई दिल्ली। रविवार को अक्षय तृतीया ( Akshaya Tritiya 2020 ) का त्योहार है। उससे दो दिन पहले सोने की कीमत ( Gold Rate Today ) में तेजी देखने को मिल रही है। बीते दो दिनों के कारोबार को देखें तो एक हजार रुपए की तेजी आ चुकी है। जानकारों की मानें तो दुनियाभर के शेयर मार्केट ( Equity Market ) में गिरावट और बिगड़ती इकोनॉमी के डर से निवेशक सोने पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में लॉकडाउन की वजह से फिजिकल की बिक्री बंद होने की वजह से एमसीएक्स ( MCX ) पर ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि बुधवार को सोने के दाम 45,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जो आज 46,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। पहले विदेशी बाजारों के हालातों को समझ लेते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Lockdown में क्या आप भी चाहते हैं LPG Gas Subsidy, तो ये है आसान तरीका

विदेशी बाजारों में सोने के दाम
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो मौजूदा समस में कॉमेक्स पर सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में सोना 9.50 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,754.90 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि युरोपियन बाजारों में सोना 1.59 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी करें तो यहां भी सपाट स्तर पर कारोबार देखने को मिल रहा है। कॉमेक्स पर चांदी 0.07 डॉलर की तेजी के साथ सपाट स्तर पर कारोबार चल रहा है। कुछ ऐसा ही हाल युरोपियन बाजारों में भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Lockdown के दौरान EPFO खाताधारक अगर रखेंगे इन बातों का ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

घरेलू बाजार में सोना और चांदी तेज
वहीं बात घरेलू बाजार की करें तो सोना और चांदी दोनों धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे जून अनुबंध सोना 403 रुपए की तेजी के साथ 46830 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं मई अनुबंध चांदी की बात करें तो 414 रुपए प्रति किलो के इजाफे के साथ 42,220 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। सोने की कीमत में बीते दो दिनों से 1000 रुपए से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। जानकारों की मानें तो रविवार तक सोना 47 हजार रुपए तक कीमतें देखने कों मिल सकती है।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages