जानिए सरकार की घोषणा के बाद पीएफ से रुपया निकालने के बाद आपको कितना होगा नुकसान https://ift.tt/2Y48Fao - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, April 26, 2020

जानिए सरकार की घोषणा के बाद पीएफ से रुपया निकालने के बाद आपको कितना होगा नुकसान https://ift.tt/2Y48Fao

नई दिल्ली। देश में 40 दिनों का कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) है। 3 मई तक यही स्थिति रहने के आसार रहेंगे। 3 मई के बाद की स्थिति क्या और कैसी होगी, इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। ऐसे में आर्थिक संकट ( Economic Crisis ) को दूर करने के लिए सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि ईपीएफ अकाउंट होल्डर ( EPF Account Holder ) एक निश्चित राशि को निकाल सकता है। इस आदेश के बाद आपको किस तरह से नुकसान भविष्य में उठाने पड़ सकते हैं, अभी तक किसी ने भी इस बारे में नहीं बताया है। जी हां, मौजूदा समय में ईपीएफ ( EPF ) से रुपया निकालने पर आपके रिटायरमेंट फंड ( Retirement Fund ) को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कैसे?

आखिर क्या है नियम?
ईपीएफ नियमों के अनुसार सैलरीड लोगों को अपनी सैलरी और डियरनेंस अलाउंस की 12 फीसदी रकम प्रोविडेंट फंड में जमा करना होता है। इंप्लॉयर को भी उतना ही रुपया फंड में जमा कराना होता है। जिसके बाद इस रकम को रिटायरमेंट के बाद ही निकाला जा सकता है। वैसे पीएफ के रुपयों को रिटायरमेंट से पहले भी निकाला जा सकता है, जिसके लिए अकाउंट होल्डर कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। पीएफ अकाउंट पर अकाउंट होल्डर को कंपाउंडिंग के आधार पर ब्याज दिया जाता है। इसी वजह से कुछ ही सालों में पीएफ रुपए की रकम काफी बड़ी हो जाती है।

बीच में रुपया निकालने कितना होता है नुकसान
इस नुकसान को एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं। अगर आपके रिटायरमेंट में 30 साल का समय है और आप पीएफ खाते से एक लाख रुपया निकालते हैं तो आपको 11.55 लाख रुपए के रिटायरमेंट फंड पर काफी बुरा असर पड़ेगा। मौजूदा समय में इसमें 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। अगर पीएफ अकाउंट होल्डर पीएफ अकाउंट से 3 लाख रुपए निकालता है तो इससे रिटायरमेंट फंड पर करीब 34.67 लाख रुपए का नेगेटिव इंपैक्ट होगा।

सरकार ने ईपीएफ से जुड़े आंकड़े किए थे जारी
- सरकार के एलान के बाद 15 दिनों के अंदर 10.02 लाख क्लेम आए।
- ईपीएफओ की ओर से क्लेम के कुल 3,600.5 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
- 17 अप्रैल तक एग्जेम्प्टेड पीएफ ट्रस्ट से 40,826 मेंबर्स ने कुल 481.63 करोड़ रुपए निकालें हैं।
- ईपीएफओ मेंबर्स ने पीएफ अकाउंट औसतन से 28,500 रुपए और एग्जेम्प्टेड पीएफ ट्रस्ट से 1.18 लाख रुपए निकाले हैं।

क्या की थी सरकार ने घोषणा
लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार ने घोषणा की थी कि कोई भी कर्मचारी कर्मचारी पीएफ अकाउंट से 3 महीने की सैलरी और महंगाई भत्ते के बराबर या कुल बैलेंस का 75 फीसदी निकाल सकते हैं। इनमें से जो ज्यादा रकम होगी, वही रकम पीएफ मेंबर्स को अपने अकाउंट से निकाल सकेंगे।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages