LIC Money Back Plan में रोजाना 160 रुपए का निवेश आपको बता दें 23 लाख रुपए का मालिक https://ift.tt/2yU6U51 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, April 30, 2020

LIC Money Back Plan में रोजाना 160 रुपए का निवेश आपको बता दें 23 लाख रुपए का मालिक https://ift.tt/2yU6U51

नई दिल्ली। एलआईसी ( LIC ) में निवेश के लिए काफी प्लान है। लोगों ने कई प्लान में निवेश भी किया हुआ है। वहीं कुछ प्लान ऐसे भी होते है तो मैच्योरिटी से पहले भी आपको बीच-बीच में फायदा पहुंचाते हैं। जिसकी वजह से आपको आर्थिक रूप से मजबूती मिलती रहती है और आप अपनी जरूरतों को पूरा करते रहते हैं। आज हम आपको एलआईसी के 25 वर्ष के मनी बैक प्लान ( LIC Money Back Plan ) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको दुर्घटना में मौत पर आपके परिवार को फायदा होगा ही, साथ ही दिव्यांग होने पर भी आपको काफी मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं इस पॉलिसी के बारे में...

यह भी पढ़ेंः- लॉकडाउन में आम आदमी की थाली पर लगा महंगाई का तड़का, जानिए कितनी बढ़ी कीमत

आखिर क्या है एलआईसी मनी बैक पॉलिसी
एलआईसी के 25 वर्षीय मनी बैक प्लान में रोजाना 160 रुपए का निवेश करने पर आपको 23 लाख रुपए मिल सकते हैं।वहीं आप लगातार किस्तें भरते रहते हैं तो 5, 10 और 15वें, 20वें साल में 15 फीसदी सुनिश्चित राशि दिया जाता है। इस प्लान को लेने के लिए आपकी कम से कम 13 वर्ष उम्र होना जरूरी है। जबकि अधिकतम 45 साल का व्यक्ति भी इस स्कीम को अपना सकता है। इस प्लान को एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड देकर खरीदा जा सकता है। इस पूरे प्लान की कुल कीमत 10 लाख रुपए है। जिसमें आपको एक्सिडेंटल डेथ और विकलांगता लाभ भी दिए जाते हैं। आइए आपको भी टेबल की सहायता से समझाने का प्रयास करते हैं कि आपको कब और कैसे इस प्लान का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- Corona Crisis के दौरान Indian Bank ने दी Interest Rate में बड़ी राहत

7300 दिन 160 में जमा करने पर मिलेंगे 23 लाख रुपए
यहां हम आपको पूरी पॉलिसी के बारे में एक उदाहरण के माध्यम से समझाने का प्रयास कते हैं। अगर व्यक्ति 25 वर्ष की उम्र में 25 साल के टर्म प्लान के साथ 10,00,000 सम एश्योर्ड लेता है और तो उसे 20 साल यानी 7300 दिनों तक तक औसतन 160 रुपए देने होंगे। इस तरह वो कुल 11,75,933 जमा हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः- Air Travel के लिए मिलेगा Advance Alert, 10 दिन पहले सरकार देगी सूचना!

कुछ इस तरह से मिलेंगे 23 लाख रुपए
20 साल तक निवेश करने पर पहले पांच खत्म होने पर 1.5 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा। इस तरह से 10 साल, 15 और 20 साल पूरे होने के बाद 3 बार और रिटर्न मिलेगा। यानी 20 साल पूरा होने तक आपके पास रिटर्न के रूप में 6 लाख रुपए आ चुके होंगे। उसके बाद 25 वें साल में आपको 11 लाख रुपए का बोनस, 2.25 लाख रुपए एफएबी मिलेगा। जिसके बाद आपको अंत में स्टैंडर्ड अमाउंट का 40 फीसदी में बोनस और एफएबी को मिला दिया जाए तो 17,25000 रुपए मिल जाएंगे। अगर कुल रुपए की बात करें तो 23,25,000 रुपए मिल जाएंगे।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages