PM Kisan Maan dhan Scheme : हर महीने मिलती है किसानों को 3 हजार रुपए की पेंशन, जानिए कैसे पाएं लाभ https://ift.tt/351Ey4X - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, April 25, 2020

PM Kisan Maan dhan Scheme : हर महीने मिलती है किसानों को 3 हजार रुपए की पेंशन, जानिए कैसे पाएं लाभ https://ift.tt/351Ey4X

नई दिल्ली। पीएम किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maan dhan Scheme ) के बारे में अभी भी कई किसानों को जानकारी नहीं है। वैसे अभी तक इस योजना के तहत 20 लाख से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं। जबकि देश में करोड़ों किसान है। खास बात तो ये है कि इस पेंशन स्कीम ( Pension Scheme ) का मैनेज्मेंट भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) कर रहा है।इस योजना के तहत 18 से 40 साल तक के किसान हिस्सा ले सकते हैं। जबकि इसका प्रीमियम 55 रुपए से लेकर 200 रुपए महीना का है। इसका प्रीमियम 60 साल तक जमा कराना पड़ता है। जिसके कियानों को 3 हजार रुपए यानी साल में 36 हजार रुपए तक की पेंशन मिलती है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः- RBI ने दी Overdraft Account वाले Customers को Electronic Card जारी करने की Permission

योजना में रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका
- पीएम किसान मानधन योजना के लिए किसान को कॉमन सर्विस सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत होती है।
- डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड, खसरा एवं खतौनी की फोटोकॉपी, 2 फोटो और बैंक पासबुक देना होता है।
- इस योजना के लिए किसान को फीस नहीं देनी होती है।
- इस योजना के तहत किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनता है।

यह भी पढ़ेंः- Akshaya Tritiya 2020 : एक रुपया दिए बगैर खरीदिए Gold, Making Charge में भी मिलेगी छूट

योजना के लाभ
- योजना में 60 साल की उम्र के बाद किसानों को 3000 रुपए प्रति माह पेंशन मिलती है।
- अगर कोई स्कीम छोड़कर जाता है तो उसे उस वक्त तक का जमा किया हुआ रुपया मिल जाएगा।
- इस स्कीम में किसानों को सेविंग अकाउंट जितना ब्याज मिलता है।
- अगर किसान की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः- SBI Alert: Online Transaction करने पर सतर्क रहें कस्टमर्स, वर्ना हो सकता है बड़ा नुकसान

योजना का हिस्सा बनने का तरीका
- योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु के वो किसान जो 2 हेक्टेयर तक की खेती के मालिक हैं लाभ ले सकते हैं।
- न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रति माह तक का प्रीमियम जमा करानी होती है।
- जितना रुपया किसान जमा कराता है उतनी ही रकम सरकार भी जमा कराती है।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages