आज टेलीकॉम सेक्टर में रही 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल, आइडिया के शेयरों में 16% की बढ़त; रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर लुढ़के https://ift.tt/3bHLdCV - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 19, 2020

आज टेलीकॉम सेक्टर में रही 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल, आइडिया के शेयरों में 16% की बढ़त; रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर लुढ़के https://ift.tt/3bHLdCV

इस सप्ताह के आज मंगलवार को आखिरकर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बाजार को बढ़त दिलाने में टेलीकॉम कंपनियों के शेयर का शानदार प्रदर्शन शामिल है। खासकर, आइडिया और भारती एयरटेल के शेयरों में तो 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। आइडिया के शेयरों में लगभग 17 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 1068 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

इन टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में रहा उछाल

टेलीकॉम सेक्टर में आज सुबह से ही बढ़त देखने को मिली। सोमवार को 1,204.19 अंक पर बंद होने वाले इसे सेक्टर में आज 10.41 फीसदी उछाल रही। ये 125.30 अंक ऊपर 1,329.49 पर बंद हुआ। आइडिया के शेयरों में 16.92 फीसदी, भारती एयरटेल के शयरों में 11.34 फीसदी और भारती इन्फ्राटेल के शेयरों में 5.38 फीसदी की बढ़त रही। इसके साथ, ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एमटीएनएल, ऑन मोबाइल और विंध्य टेलीलिंक के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला।

इसलिए आई शेयरों में तेजी

जानकारों का मानना है कि एआरपीयू में ग्रोथ और 4जी नेटवर्क में सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने से एयरटेल का भारतीय कारोबार मजबूत होता दिख रहा है। इसके अलावा कंपनी के अफ्रीकी कारोबार ने भी अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और अधिकांश ब्रोकरेज ने एयरटेल में खरीदारी की सलाह दी है। इससे एयरटेल के शेयरों में तेजी आई है। भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्ठल इंडिया एंड साउथ एशिया ने भी ग्रोथ के लिए टैरिफ में बढ़ोतरी और 4जी ग्राहकों की संख्या बढ़ने को अहम कारण माना है।

इन टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

बीएसई टेलीकॉम सेक्टर में शामिल 13 में से 9 कंपनियों के शेयरों में उछाल रही। तो 4 कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी रही। सबसे ज्यादा गिरावट 4.47% हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस के शेयरो में रही। वहीं, तेजस नेटवर्क के शेयरों में भी 3.73 फीसदी गिरावट दर्ज हुई। इसके साथ, इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर भी नीचे गिर गए।

बीएसई पर करीब 51 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 119 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,459 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,029 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,261 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 35 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 129 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 199 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 249 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
S&P BSE Sectors Index Telecom Update 19 May, 2020; Bombay Stock Exchange & Share Market Latest News

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages