अप्रैल में बैंकों के लोन वितरण में 1.2 फीसदी की गिरावट, कुल 91.53 लाख करोड़ रुपए का लोन बांटा गया - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 30, 2020

अप्रैल में बैंकों के लोन वितरण में 1.2 फीसदी की गिरावट, कुल 91.53 लाख करोड़ रुपए का लोन बांटा गया

अप्रैल 2020 में बैंकों को लोन वितरण में 1.2 फीसदी की गिरावट रही है। लोन वितरण की यह गिरावट एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री, सर्विस और रिटेल समेत अधिकांश सेक्टरों में दर्ज की गई है। 33 शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

अप्रैल में ग्रोस लोन 91.53 लाख करोड़ रुपए रहा

आरबीआई की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2020 में ग्रोस बैंक क्रेडिट यानी कुल लोन वितरण 91.53 लाख करोड़ रुपए रहा। जबकि मार्च 2020 में कुल लोन वितरण 92.63 लाख करोड़ रुपए रहा था। यदि इंडस्ट्री की बात करें तो लार्ज, मीडियम, स्मॉल और माइक्रो यूनिट्स को दिए जाने वाले लोन में 0.7 फीसदी की गिरावट रही है और इन यूनिट्स को कुल 28.84 लाख करोड़ रुपए का लोन दिया गया है। बैंकर्स का कहना है कि नए वित्त वर्ष का पहला महीना लीन अवधि होता है। लेकिन इस बार कोरोनावायरस के चलते लागूलॉकडाउन के कारण लोन की मांग में कमी आई है। कुछ गतिविधियों के शुरू होने के कारण मई में लोन की मांग बढ़ सकती है।

सर्विस सेक्टर में 0.8 फीसदी की गिरावट

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, होलसेल ट्रेड, रिटेल ट्रेड, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स और क्रेडिट टूरिज्म जैसे सर्विस सेक्टर में लोन गिरावट साफ दिख रही है। इस सेक्टर में लोन में 0.8 फीसदी की गिरावट रही है और कुल 25.74 लाख करोड़ रुपए का लोन दिया गया है। रिटेल सेगमेंट में भी लोन 2.5 फीसदी घटकर 24.90 लाख करोड़ रुपए रहा है। रिटेल कैटेगिरी के प्रमुख सेगमेंट क्रेडिट कार्ड आउटस्टैंडिंग में 10.3 फीसदी रही है। इस अवधि में कुल आउटस्टैंडिंग 96,978 करोड़ रुपए रही है जो मार्च 2020 में 1,08,094 करोड़ रुपए थी।

वार्षिक आधार पर 7.4 फीसदी की ग्रोथ

वार्षिक आधार पर अप्रैल 2020 में लोन बांटने की ग्रोथ 7.4 फीसदी रही है जो पिछले साल समान अवधि में 11.7 फीसदी थी। कृषि और इससे संबंधित क्षेत्र में लोन ग्रोथ 3.9 फीसदी रही है जो पिछले साल समान अवधि में 7.9 फीसदी थी। इंडस्ट्री में लोन ग्रोथ अप्रैल 2020 में 1.7 फीसदी रही है जो अप्रैल 2019 में 6.9 फीसदी रही थी। पेट्रोलियम, कोल प्रोडक्ट एंड न्यूक्लियर फ्यूल, पेपर एंड पेपर प्रोडक्ट सेक्टर में लोन में ग्रोथ दर्ज की गई है जबकि माइनिंग एंड क्वैरिंग, कैमिकल्स एंड कैमिकल्स प्रोडक्ट्स, कंस्ट्रक्शन और टैक्सटाइल में गिरावट दर्ज की गई है।

लॉकडाउन में बीता है पूरा अप्रैल महीना

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगा रखा है। सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को तीन बार बढ़ा दिया है। फिलहाल देश में 31 मई तक लॉकडाउन चालू है। देश में कोरोना के अब तक 1 लाख 73 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4980 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 81 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।



No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages