भारत बांड ईटीएफ की दूसरी किश्त जुलाई में आएगी, बाजार से ज्यादा रिस्पांस मिलने पर 14,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना https://ift.tt/2ysNZOY - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 22, 2020

भारत बांड ईटीएफ की दूसरी किश्त जुलाई में आएगी, बाजार से ज्यादा रिस्पांस मिलने पर 14,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना https://ift.tt/2ysNZOY

एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट ने शुक्रवार को कहा कि वह जुलाई में भारत बॉन्ड ईटीएफ की दूसरी किश्त को दो नई सीरीज के साथ लॉन्च करेगा। इसके जरिए बाजार से 14,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। दो नई सीरीज की मैच्योरिटी अप्रैल 2025 और अप्रैल 2031 की होगी।

मांग के आधार पर राशि होगी तय

एडलवाइस असेट मैनेजमेंट ने कहा कि इस इश्यू के माध्यम से बाजार की मांग के आधार पर 11,000 करोड़ रुपए अतिरिक्त जुटाने का लक्ष्य है। इसके जरिए जो राशि जुटाई जाएगी वह 3,000 करोड़ रुपए ही होगी। पर अगर इस दौरान ज्यादा रिस्पांस निवेशकों से आता है तो इसे बढ़ाकर 14,000 करोड़ रुपए तक किया जा सकता है।

फंड्स ऑफ फंड्स भी लांच किए जाएंगे

एडलवाइस म्युचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा कि यह लॉन्चिंग यील्ड कर्व पर विभिन्न मैच्योरिटीज में भारत बॉन्ड ईटीएफ को आगे बढ़ाने के लिए हमारे विजन के अनुरूप है। इससे निवेशकों को विभिन्न समय के होराइजन के साथ अपनी निवेश जरूरतों से मेल खाने के लिए और अधिक विकल्प मिलेंगे। फंड हाउस ने कहा कि इसी तरह की मैच्योरिटीज के साथ भारत बॉन्ड फंड्स ऑफ फंड्स (एफओएफ) उन निवेशकों के लिए लॉन्च किए जाएंगे, जिनके पास डीमैट अकाउंट नहीं है।

नाबार्ड, एनएचपीसी, एनटीपीसी आदि कंपनियां हैं शामिल

बांड ईटीएफ निफ्टी भारत बांड सूचकांकों में निवेश करता है। इसमें एक्जिम बैंक, एचपीसीएल, हुडको, आईआरएफसी, नाबार्ड, एनएचएआई, एनएचपीसी, एनटीपीसी, पीएफसी, एनपीसीआईएल, पावर ग्रिड, आरईसी और सिडबी सहित एएए रेटेड सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं। पिछले साल दिसंबर में भारत बांड ईटीएफ के पहले चरण में सफलतापूर्वक 12,400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जुटाई गई थी।

अच्छी भागीदारी रहती है निवेशकों की

भारत बांड ईटीएफ प्रोग्राम में एक्सचेंजों पर निवेशकों की भागीदारी और अच्छी लिक्विडिटी देखने को मिलती है। फंड हाउस ने कहा कि bid-ask spread (बाय एंड सेल कोट्स के बीच का अंतर) 5 से 10 बीपीएस की रेंज में रहा है। इन ईटीएफ में दैनिक औसत कारोबार मूल्य 3 से 3.5 करोड़ रुपए के बीच रहा है, जिससे यह भारत में अधिक लिक्विड ईटीएफ में से एक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत बांड ईटीएफ के तहत कई कंपनियों में खरीदारी का मौका मिलता है

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages