उबर 3000 और कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा, 3700 को पहले ही दिखाया जा चुका है बाहर का रास्ता https://ift.tt/2TjMmKx - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 19, 2020

उबर 3000 और कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा, 3700 को पहले ही दिखाया जा चुका है बाहर का रास्ता https://ift.tt/2TjMmKx

ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने कोरोना आपदा से निपटने के लिए 3000 और कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है। सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही ने कहा कि कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का यह फैसला काफी कठिन है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने कुछ नॉन-कोर प्रोजेक्ट्स में निवेश भी घटाएगी।

पहले ही निकाले जा चुके हैं 3700 कर्मचारी

इससे पहले मई की शुरुआत में भी उबर अपने 3700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है। इसके साथ ही कंपनी अब तक 25 फीसदी स्टाफ को कम कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने वैश्विक स्तर पर 45 कार्यालयों को बंद कर दिया है। इसमें सैन फ्रांसिस्को का पियर 70 ऑफिस भी शामिल है। इस ऑफिस में सेल्फ ड्राइविंग कार्स समेत कई प्रकार के प्रयोगात्मक प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी थी। कंपनी अगले 12 महीने में एशिया पैसिफिक के मुख्यालय को सिंगापुर से हटाकर कहीं और शिफ्ट करेगी। एशिया पैसिफिक का मुख्यालय ऐसे बाजार में होगा, जहां कंपनी अपनी सेवाएं देती है।

1 बिलियन डॉलर की बचत होगी

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन कदमों से लागत में 1 बिलियन डॉलर की कमी आएगी। खोसरोशाही ने कहा कि हमने 2020 में कंपनी को पूरी तरह से लाभ में लाने की दिशा में कदम बढ़ाया था। तभी कोरोना वायरस ने पब्लिक हेल्थ और आर्थिक संकट पैदा कर दिया। उन्होंने कहा कि एक बार इस संकट से निकलने की उम्मीद की किरण दिखेगी तो उबर ईट्स घरों में बैठे लोगों और रेस्टोरेंट्स के लिए महत्वपूर्ण संसाधन के तौर पर उभरेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी हम खर्चों को कम करने के लिए ईट्स कारोबार को बंद करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

वीवर्क ने भारत में 100 कर्मचारियों को निकाला

को-वर्किंग फर्म वीवर्क इंडिया ने अपने 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। कोरोना आपदा से कारोबार प्रभावित होने के बाद ऑपरेशनल लागत को कम करने के लिए कंपनी ने यह फैसला किया है। वीवर्क इंडिया में करीब 500 कर्मचारी काम करते हैं। कर्मचारियों को निकालने का फैसला जून से प्रभावी होगा। सूत्रों के मुताबिक वीवर्क इंडिया के सीईओ करन वीरवानी ने एक इंटरनल सूचना के जरिए कर्मचारियों को निकालने के फैसले की जानकारी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उबर ने सेल्फ ड्राइविंग कार जैसे प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संभाल रहे सैन फ्रांसिस्को के ऑफिस को भी बंद कर दिया है

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages