7 साल के बाद सोने की कीमत 47,865 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंची, चांदी 48,280 रुपए प्रति किलो https://ift.tt/3bIA2tA - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 18, 2020

7 साल के बाद सोने की कीमत 47,865 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंची, चांदी 48,280 रुपए प्रति किलो https://ift.tt/3bIA2tA

सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज ट्रेडिंग के दौरान 11:08am पर प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 1.02% की बढ़ोतरी के साथ 47,865 रुपए तक पहुंच गया। वहीं, इतने ही टाइम पर चांदी 3% से ज्यादा बढ़त के साथ 48,280 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।

सोमवार को सोना 1% बढ़कर ग्लोबली सात साल से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि यूएस के आंकड़ों के अनुसार कोविड महामारी से इस दुनियाभर के अर्थव्यवस्था को बेहद नुकसान हुआ है।

2012 के बाद उच्चतम स्तर
0402 GMT पर स्पॉट गोल्ड 1.1% की बढ़त के साथ 1,760.85 डॉलर प्रति औंस पर था, जो 12 अक्टूबर, 2012 के बाद $1,763.51 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर है। अमेरिकी सोना वायदा 0.8% की बढ़त में 1,770.50 डॉलर पर बंद हुआ।

आईजी मार्केट्स विश्लेषक, काइल रोड्डा ने कहा कि मार्केट्स मूल्य निर्धारण कर रहे हैं कि (आर्थिक) वसूली पहले की तुलना में थोड़ी धीमी होने जा रही है, और संभवत: कम दरों के वातावरण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी आर्थिक डेटा शुक्रवार को 'रियली पुअर' बड़ा उत्प्रेरक था। शुक्रवार के डेटा से पता चलता है कि अप्रैल में अमेरिकी में खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन दोनों डूब गए।

इधर, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी आर्थिक सुधार अगले साल और गहरा हो सकता है। इसकी पूर्ण वापसी कोरोनावायरस वैक्सीन पर निर्भर है। मुख्य अर्थशास्त्री के अनुसार, बैंक ऑफ इंग्लैंड नकारात्मक ब्याज दरों जैसे विकल्पों पर भी अधिक ध्यान दे रहा है, क्योंकि कोरोनावायरस की वजह से अर्थव्यवस्था मंदी में बदल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को सोना 1% बढ़कर ग्लोबली सात साल से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages