Crisil Report में दावा, Aviation Sector को 25 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान https://ift.tt/3fsaFj3 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 9, 2020

Crisil Report में दावा, Aviation Sector को 25 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान https://ift.tt/3fsaFj3

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) 17 मई तक है। 25 मार्च से 17 तक देश में हवाई यात्रा बंद कर दी गई हैै। ताकि कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandamic ) का प्रसार ना हो सके। जिसकी वजह से एविएशन सेक्टर ( Aviation Sector ) को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्रिसिल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार एविएशन सेक्टर को करोड़ों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। क्रिसिल इंफ्रास्ट्रक्चर एडवाइजरी की रिपोर्ट ( Crisil Infrastructure Advisory Report ) के मुताबिक एविएशन सेक्टर को मौजूदा वित्त वर्ष में 24,000 से 25,000 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का लॉस होगा।

यह भी पढ़ेंः- JP Morgan Report: अब तेल नहीं Consumer और Tech कारोबार कराएगा रिलायंस की कमाई

कुछ इस तरह से होगा नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार इसका सबसे अधिक 70 फीसदी असर एयरलाइंस पर दिखाई देने का अनुमान है, जिसे 17,000 करोड़ रुपए के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। एयरपोर्ट संचालकों को 5,000 से 5,500 करोड़ रुपए और एयरपोर्ट के रिटेल कारोबारियों को 1,700 से 1,800 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार मुख्य विमानन केंद्रों जैसे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में यात्रा पर रोक लंबे समय तक जारी रही तो नुकसान बहुत अधिक होगा। साथ ही कहा गया है कि एविएशन सेक्टर को उबरने में दो साल तक का समय लग सकता है।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: अप्रैल में 46 फीसदी तक गिरा Equity Mutual Fund में निवेश

और बढ़ सकता है नुकसान का अनुमान
सीआरआईएसआईएल इंफ्रास्ट्रक्चर एडवाइजरी के निदेशक जगनारायण पद्मनाभन की माने तो यह नुकसान अभी प्राइमरी रूप से अनुमानित है। अगर लॉकडाउन पहली तिमाही से आगे बढ़ता है तो कुल नुकसान में और भी इजाफा हो सकता है। सड़कों और राजमार्ग क्षेत्र के संबंध में रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इससे राजमार्ग डेवलपर्स/टोल ऑपरेटरों को मार्च-जून के दौरान 3,450 से 3,700 करोड़ रुपए के राजस्व का घाटा उठाना पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस अवधि में 2,100 से 2,200 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: आज आपके शहर में सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में कितनी हुई बढ़ोतरी, एक क्लिक में जानिए

एविएशन सेक्टर में देखने को मिल सकते हैं काफी बदलाव
पद्मनाभन के अनुसार कोविड-19 के बाद पूरे एविएशन सेक्टर में कई ढांचागत बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ विमान सेवा कंपनियों के विलय एवं अधिग्रहण की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल विमान सेवा कंपनियां अपने बेड़े में विस्तार नहीं करेंगी। आपको बता दें कि डेक्कन की ओर से अपनी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी हैं। कई एयरलाइन कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों की सैलरी में भी कटौती का ऐलान किया है। आने वाले दिनों में नौकरी जाने की भी संभावना जताई जा रही है।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages