कोरोना के आगे मजबूर हुए वॉरेन बफेट, बेंचे एयरलाइन कंपनियों के शेयर्सhttps://ift.tt/2Ssu21x - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 4, 2020

कोरोना के आगे मजबूर हुए वॉरेन बफेट, बेंचे एयरलाइन कंपनियों के शेयर्सhttps://ift.tt/2Ssu21x


नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट ने चौंकान वाला फैसला लिया है। बफेट एयरलाइन कंपनियों के सारे शेयर बेच दिये हैं और उनका कहना है कि अमेरिका की एयरलाइन इंडस्ट्री तबाह होने वाली है। वारेन के इस कदम से अमेरिकन एयरलाइंस ( american airlines ) खतरे में दिखाई पड़ रही हैं। दरअसल बफेट के बयानों का आम निवेशकों पर काफी गहरा असर पड़ता है और माना जा रहा है कि उनके इस कदम के बाद इस इंडस्ट्री की हालत और खराब होने वाली है।
कंपनी की सालाना मीटिंग में लिया फैसला-
एयरलाइंस कंपनियों ( airlines companies ) के शेयर बेचने का फैसला वॉरेन बफेट( warren buffet ) ने अपनी कंपनी वर्कशायर की सालाना बैठक में लिया है। उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अमेरिकी कंपनियों के लिए अब हालात बदल चुके हैं। बफेट बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन हैं। अमेरिका के ओमाहा में सालाना आम बैठक में बफेट ने कहा कि विमानन कंपनियों के लिए दुनिया बदल चुकी है। इस बार की बैठक कंपनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की। बफेट ने कहा कि उम्मीद है कि विमानन कंपनियां खुद को तेजी के साथ बदली हुई परिस्थितियों के अनुरूप ढालेंगी।

4 अरब डॉलर से ज्यादा शेयर थे बफेट के पास- बर्कशायर हैथवे के पास दिसंबर 2019 में युनाइटेड एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस, साउथवेस्ट एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस के 4 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर थे। इस साल इन कंपनियों के शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages