अगले बुल मार्केट की अगुआई कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी और हेल्थकेयर शेयर करेंगेhttps://ift.tt/2YBVVbc - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 5, 2020

अगले बुल मार्केट की अगुआई कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी और हेल्थकेयर शेयर करेंगेhttps://ift.tt/2YBVVbc


शेयर बाजार में अगले बुल रन की अगुआई कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी और हेल्थकेयर शेयर करेंगे। यह बात मोर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी ने कही। लंबे समय से फाइनेंशियल्स और कंज्यूमर स्टेपल्स शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी में देखी जा रही थी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकर कंपनी ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय बढ़ने से लोग स्वास्थ्य और अन्य गैर फूड वस्तु व सेवाओं पर पहले से ज्यादा खर्च करेंगे। इसके कारण ये उद्योग समग्र अर्थव्यवस्था के मुकाबले ज्यादा तेजी से विकास करेंगे। विश्लेषक रिधिमा देसाई और शीला राठी ने कहा कि इसके कारण इन सेक्टरों के शेयरों में भी तेजी आएगी। पिछले कुछ साल से इन सेक्टरों के शेयरों में अन्य सेक्टर के मुकाबले कम तेजी देखी गई है।

कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी और हेल्थकेयर शेयर हाल के वर्षों में उपेक्षित रहे हैं
विश्लेषकों ने अपने ग्राहकों को भेजे गए संदेश में कहा कि ये दोनों ही सेक्टर हाल में उपेक्षित रहे हैं और वास्तविक मूल्य से कम पर चल रहे हैं। आने वाले महीनों में इन दोनों सेक्टर्स के आउटलुक में बुनियादी तौर पर सुधार होने जा रहा है। अप्रैल में सेंसेक्स और निफ्टी में 2009 के बाद एक महीने की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है। इस दौरान दोनों मुख्य इंडेक्स अपने निचले स्तर से करीब 30 फीसदी तक उछले। इसके बावजूद वे कोरोनावायरस और लॉकडाउन के असर के कारण जनवरी में दर्ज किए गए अपने उच्चतम स्तर से करीब 20 फीसदी नीचे हैं।

बीएसई के हेल्थकेयर सेक्टर में इस साल 14 % का उछाल दर्ज किया गया है
बीएसई के हेल्थकेयर सेक्टर में इस साल 14 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। कोरोनावायरस की महामारी के कारण फार्मा कंपनियां चर्चा में आ गई हैं। पिछले 4 में से तीन साल में इस सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी सेक्टर में इस साल 21 फीसदी गिरावट चल रही है। पिछले दो साल में भी इस सेक्टर में गिरावट देखी गई है।

7 साल से निवेशक फाइनेंशियल शेयरों पर ज्यादा दांव लगा रहे थे
विश्लेषकों ने कहा कि पिछले सात साल से निवेशक फाइनेंशियल शेयरों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लेकिन 2020 में अब तक इनमें 30 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। इससे साफ पता चलता है कि नेतृत्व बदल रहा है। ब्रोकर कंपनी के मुताबिक कंज्यूमर स्टेपल्स शेयरों को भी काफी पसंद किया जाता रहा है। लेकिन अब ये महंगे हो चुके हैं और इनका प्रोफिट मार्जिन अपने चरम पर पहुंच चुका है।

मोर्गन स्टेनली का रुख कंज्यूमर स्टेपल्स शेयरों पर अंडरवेट और फाइनेंशियल्स पर न्यूट्रल
मोर्गन स्टेनली ने भारत के कंज्यूमर स्टेपल्स शेयरों पर अपना रुख घटाकर अंडरवेट कर दिया है। वहीं फाइनेंशियल शेयरों के लिए उसने अपने रुख को न्यूट्र्रल कर दिया है। कंपनी ने सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पीटल्स एंटरप्राइजेज और ल्यूपिन को अपने फोकस लिस्ट में शामिल कर लिया है। जबकि उसने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचडीएफसी और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया को इस सूची से बाहर कर दिया है।



मोर्गन स्टेनली ने अपने ग्राहकों को भेजे गए संदेश में कहा कि कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी और हेल्थकेयर सेक्टर हाल में उपेक्षित रहे हैं और वास्तविक मूल्य से कम पर चल रहे हैं। आने वाले महीनों में इन दोनों सेक्टर्स के आउटलुक में बुनियादी तौर पर सुधार होने जा रहा है

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages