शेयर बाजार निवेशकों के लिए अच्छी खबर, Long Term Capital Gain पर मिल सकती है छूट - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 30, 2020

शेयर बाजार निवेशकों के लिए अच्छी खबर, Long Term Capital Gain पर मिल सकती है छूट

नई दिल्ली: वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman ) और फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेटर के साथ हुई मीटिंग से शेयर बाजार निवेशकों को उम्मीद जगी है। खबर है कि इस मीटिंग में SEBI ने घरेलू निवेशकों को मदद पहुंचाने के लिए कई सारे उपाय सुझाए हैं। Financial Stability and Development Council की बैठक में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स ( Long Term Capital Gains ), STT में रियायत जैसी बातों पर चर्चा हुई है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इन दोनो ही मुद्दों ( Long Term Capital Gains और STT ) पर रियायत की मांग काफी पहले से की जा रही थी।

सूत्रों के मुताबिक इस FSDC बैठक में शेयर बाजार से जुड़े तीन मुद्दों पर चर्चा हुई थी जिनमें बाजार में उतार-चढ़ाव, घरेलू निवेश को बढ़ाना आदि मुद्दों को शामिल किया गया था। बैड बैंक ( BAD BANK ) पर भी चर्चा होनी थी लेकिन इस पर किसी भी प्रकार का जिक्र नहीं हुआ । आपको बता दें कि फिलहाल देश में 25 फीसदी मैनुफैक्चरिंग ( manufacturing industry ) एक्टिविटी शुरू हो चुकी हैं और जानकारों की मानें तो शेयर मार्केट ( Share Market ) में भी रिकवरी शुरू हो चुकी है लेकिन गिरावट का दौर खत्म हुआ अभी ये कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अगर बात करें कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की तो 2 महीने से लागू लॉकडाउन ( corona lockdown ) के बावजूद पूरे देश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा- फिस्कल डेफिसिट ( Fiscal Deficit ) मोनेटाइजेशन पर अभी फैसला नहीं हुआ है। वहीं, बेरोजगारी ( unemployment ) के मुद्दे पर श्रम मंत्रालय ( Ministry of Labour ) आंकड़े जुटा रहा है, जल्द ही इस पर प्रस्ताव तैयार होगा।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages