RIL Investment Deal: विदेशी निवेश की लगी लाइन, अब Abu Dhabi का सरकारी फंड खरीद सकता है Jio Platforms में हिस्सेदारी https://ift.tt/3cezc88 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 29, 2020

RIL Investment Deal: विदेशी निवेश की लगी लाइन, अब Abu Dhabi का सरकारी फंड खरीद सकता है Jio Platforms में हिस्सेदारी https://ift.tt/3cezc88

नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स ( Jio Platforms ) में विदेशी निवेशकों की लाइन लग गई है। केकेआर ( KKR ) के निवेश के बाद दो और कंपनियों की ओर से जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। कुछ दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft ) का नाम सामने आया था। अब आबूधाबी के सरकारी फंड मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी ( Abu Dhabi State Fund Mubadala Investment Company ) ने भी जियो प्लेटफॉर्म्स में इंवेस्ट करने का मन बना लिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आबूधाबी के सरकारी फंड की ओर से कितने निवेश की बात सामने आई है। आपको बता दें कि जियो प्लेटफॉर्म्स का RIL टेलीकॉम वेंचर हैं।

एक और विदेशी निवेशक आया सामने

- जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश के लिए अबू धाबी का सरकारी फंड मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी सामने आई है।
- जानकारी के अनुसार मुबादला जियो प्लेटफॉर्म्स में 1 अरब डॉलर के निवेश करने की इच्छा जाहिर की है।
- रिलायंस ने इस बारे में कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है।
- मुबादला ने विदेशी न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा है कि जियो प्लेटफॉर्म्स दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।
- कंपनी के अनुसार जियो प्लेटफॉर्म्स में काफी संभावनाएं देखने को मिल रही है।

केकेआर ने किया था आखिरी निवेश

- जियो प्लेटफॉर्म्स में आखिरी निवेश 22 मई को ्य्यक्र ने किया था।
- केकेआर ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपए में खरीदी थी।
- एशिया में केकेआर का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
- इस डील के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यूएशन 4.91 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

ये कंपनियां भी कर चुकी हैं निवेश

- अप्रैल में फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी 5.7 अरब डॉलर का निवेश किया था।
- सिल्वर लेक ने 75 करोड़ डॉलर निवेश किया।
- विस्टा इक्विटी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.5 अरब डॉलर निवेश किया।
- 17 मई को जनरल अटलांटिक ने 87 करोड़ डॉलर जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने का ऐलान किया था।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages