पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में करें निवेश, मिलेगा SBI से बेतहर ब्याज और पैसा भी रहता है सुरक्षित https://ift.tt/3bgTGwF - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 10, 2020

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में करें निवेश, मिलेगा SBI से बेतहर ब्याज और पैसा भी रहता है सुरक्षित https://ift.tt/3bgTGwF

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने 3 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की है। अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं और कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहे और आपको अच्छा ब्याज तो सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको 7.4 फीसदी ब्याज की पेशकश की जाती है यानी इस स्कीम में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है। हम आपको आज इस स्कीम के बारे में बता रहे हैं। स्कीम से जुड़ी खास बातें...


कोई भी वरिष्ठ नागरिक खोल सकता है अकाउंट
60 साल या उससे अधिक आयु के बाद अकाउंट पोस्ट ऑफिस जाकर खुलवाया जा सकता है। हालांकि VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है।


अधिकतक 15 लाख रुपए का कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम के तहत 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है। मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की गई पूंजी पर सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। हालांकि, इस ब्याज पर टैक्स देना होता है।


इनकम टैक्स छूट का मिलता है लाभ
इस स्कीम के तहत निवेश करने पर 1 अप्रैल, 2007 से इनकम टैक्स एक्ट 1961 (Income Tax Act, 1961) के सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स छूट का लाभ मिल रहा है। इस स्कीम के तहत जॉइंट खाता भी खुलवा सकते हैं। अपने खाते में किसी को नॉमिनी भी बना सकते हैं। खाता खुलवाने के लिए 1 लाख रुपए से अधिक जमा करने पर चेक से देना होगा।


तिमाही आधार पर मिलता है ब्याज
इस योजना के तहत ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है और अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर व जनवरी के पहले वर्किंग डे को क्रेडिट कर दिया जाता है। मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है लेकिन 1 साल के बाद भी प्रीमेच्योर विदड्रॉल किया जा सकता है। 1 साल बाद प्रीमेच्योर विदड्रॉल पर जमा राशि का 1.5 फीसदी शुल्क लिया जाता है। 2 साल बाद 1 फीसदी राशि कटती है।इस स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

एसबीआई अब एफडी पर कितना देगा ब्याज(12 मई2020 से)

अवधि

आम नागरिकों के लिए नई दर (%) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (%)
7 से 45 दिन 3.3 3.8
46 से 179 दिन 4.3 4.8
180 से 210 दिन 4.8 5.3
211 से एक साल 4.8 5.3
एक साल से दो साल 5.5 6.0
दो साल से तीन साल 5.5 6.0
तीन साल से पांच साल 5.7 6.2
पांच साल से 10 साल 5.7 6.2


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SBI ; State Bank Of India ; Post Office Saving Scheme ; Invest in the Senior Citizen Saving Scheme of the post office, you will get better interest and money from SBI.

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages