Senior Citizens के लिए HDFC और SBI ने शुरू की खास Fixed Deposit Scheme, मिलेगा ज्यादा Interest https://ift.tt/2zjHEWl - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 21, 2020

Senior Citizens के लिए HDFC और SBI ने शुरू की खास Fixed Deposit Scheme, मिलेगा ज्यादा Interest https://ift.tt/2zjHEWl

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) के बाद अब एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) की ओर से सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) के लिए खास फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम ( Fixed Deposit Scheme ) की घोषणा की है। जिसमें 5 साल से अधिक और 10 साल से कम की जमा राशि पर दूसरे लोगों की तुलना में अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की ओर से एसबीआई वीकेयर डिपोजिट स्कीम ( SBI Wecare Deposit Scheme ) की घोषणा की थी। जिसमें भी सिनीयर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज देने की बात कही गई है। आइए आपको भी इन दोनों बैंकों की इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ेंः- मजबूत विदेशी संकेतों से Share Market में तेजी का रुख, Sensex 150 अंक ऊपर

HDFC देगा Extra Interest
एचडीएफसी के अनुसार फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से अधिक और 10 साल से कम की जमा पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से 0.75 फीसदी अधिक ब्याज दिया जाएगा। एचडीएफसी बैंक की मानें तो 5 लाख रुपए तक के जमा पर सीनियर सिटीजन को दूसरों की तुलना 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- भारत में कितना पुराना है Jhonson and Jhonson Powder का इतिहास, कहां से मिलता है Raw Material

SBI का Wecare Deposit
वहीं बात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट के एसबीआई वीकेयर डिपोजिट की बात करें तो इामें सीनियर सिटीजन को 5 या उससे ऊपर के डिपॉजिट पर अतिरिक्त 0.30 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वैसे बैंक की ओर से कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। एसबीआई के अनुसार इस स्कीम का लाभ उन्हीं सीनियर सिटीजन लोगों को मिलेगा जो 5 या उससे अधिक टाइम के लिए बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश करते हैं। वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिए 30 सितंबर 2020 से पहले ही बैंक में एफडी करानी होगी।

यह भी पढ़ेंः- Lockdown 4.0 के चौथे दिन Petrol Diesel पर क्या कम हुए दाम, जानिए कितनी चुकानी होगी आज कीमत

Term Deposit पर भी मिलेगा Extra Interest
बात सीनियर सिटीजन के रिटेल टर्म डिपॉजिट की बात करें तो 5 साल से कम के डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। वहीं 5 साल से ज्यादा के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80 फीसदी एक्स्ट्रा इंट्रस्ट मिलेगा।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages