Canara Bank ने की ब्याज दरों में कटौती, Customers को इतना सस्ता मिलेगा - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, June 7, 2020

Canara Bank ने की ब्याज दरों में कटौती, Customers को इतना सस्ता मिलेगा

नई दिल्ली। केनरा बैंक ( Canara Bank ) की ओर से रेपो दरों जुड़ी ब्याज दर में कटौती ( Interest Rate Cut ) कर ग्राहकों को राहत देने की कोशिश की है। बैंक की दरें 7 जून यानी आज से लागू हो रही हैं। दरों में कटौती के बाद सभी तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले यूको ( UCO Bank ), यूबीआई ( UBI Bank ), बीओआई ( BOI ) जैसे बैंकों की ओर से भी कटौती की गई थी। आइए आपको भी बताते हैं कि केनरा बैंक की ओर से अपनी ब्याज दरों में कितनी कटौती कर ली है।

केनरा बैंक की ओर से की गई ब्याज कटौती
- केनरा बैंक ने अपनी रेपो से जुड़ी लोन दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर 6.90 फीसदी कर दिया है
- बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में भी 0.20 फीसदी की कटौती की है
- नए खुदरा लोन (होम, एजुकेशन, ऑटो) और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों को दिया गया लोन आरएलएलआर से जुड़ा है


Bank of India
- बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है
- BOI के इस कदम के बाद अब होम लोन ऑटो लोन और MSME को दिये जाने वाले सभी प्रकार का लोन सस्ता हो गया है
- बैंक की नई ब्याज दरें लागू होने के बाद अब एक साल की अवधि के लोन पर सालाना ब्याज दर घटकर 7.70 फीसदी रह जाएगा, फिलहाल यह 7.95 फीसदी है
- छह महीने की अवधि वाले लोन की ब्याज दर 7.60 फीसदी और मासिक लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी होगी

UCO Bank
- यूको बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद नई दर 6.90 फीसदी हो गया है
- अब खुदरा और MSME लोन 0.40 फीसदी सस्ता हो गया है
- बैंक ने डिपॉजिट रेट्स में बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है

Union Bank of India
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्याज दरों में 40 आधार अंकों की कटौती के बाद नई दर घटकर 6.80 फीसदी हो गई है.
- नई दरें 1 जून 2020 से लागू हो गई है.
- विभिन्न स्कीम्स के लिए प्रभावी दरें उत्पाद के लिए EBLR प्लस प्रीमियम/डिस्काउंट पर होंगी


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages