आर्थिक गतिविधियां शुरू होने से बाजारों में इस सप्ताह भी मजबूती जारी रहने की उम्मीद - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, June 7, 2020

आर्थिक गतिविधियां शुरू होने से बाजारों में इस सप्ताह भी मजबूती जारी रहने की उम्मीद

देश में आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के बाद पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में करीब छह फीसदी की मजबूती रही तथा आने वाले सप्ताह में भी तेजी का क्रम जारी रहने की उम्मीद है। सरकार ने 01 जून से लॉकडाउन के बीच लगभग सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दे दी है। इससे लगातार दूसरे सप्ताह शेयर बाजारों ने ऊंची उड़ान भरी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,863.14 अंक यानी 5.75 फीसदी चढ़कर सप्ताहांत पर 34,287.24 अंक पर बंद हुआ जो 11 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.86 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त में 10,142.15 अंक पर पहुंच गया।

निवेशकों का विश्वास दोबारा बहाल हुआ

कारोबारियों ने बताया कि आर्थिक गतिविधियां शुरू होने से अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों में विश्वास दोबारा बहाल हुआ है। इसका असर आने वाले सप्ताह में भी जारी रहेगा। दूसरे देश भी धीरे-धीरे प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं। इस कारण विदेशों से भी लगातार सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। आगामी सप्ताह शुक्रवार को मई की खुदरा महंगाई और अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने हैं। इन पर भी निवेशकों की नजर होगी। इनके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल के वित्तीय परिणाम भी जारी होंगे।

मझोली और छोटी कंपनियों में निवेश बढ़ा

पिछले सप्ताह मजबूत निवेश धारणा के बीच गुरुवार को छोड़कर शेष कारोबारी दिवस बाजार में तेजी रही। खासकर मझोली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास दिग्गज कंपनियों की तुलना में ज्यादा रहा। सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप छह फीसदी चढ़कर 12,554.16 अंक पर और स्मॉलकैप 8.84 फीसदी की तेजी में 11,855.17 अंक पर पहुंच गया। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। बजाज फाइनेंस का शेयर 22.54 फीसदी उछलकर 2,392.90 रुपए पर पहुंच गया। बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की अन्य कंपनियों में भी अच्छी तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 17.16 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक का 9.47 फीसदी, एचडीएफसी बैंक का 8.78 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक का 7.57 फीसदी, इंडसइंड बैंक का 7.44 फीसदी, एचडीएफसी का 6.45 फीसदी और एक्सिस बैंक का 5.81 फीसदी चढ़ा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 10.99 फीसदी चढ़ा

वाहन निर्माता कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 10.99 फीसदी और मारुति सुजुकी तथा बजाज ऑटो दोनों के 2.41 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त में रहे। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प का शेयर एक फीसदी टूट गया। आईटी एवं टेक क्षेत्र की कंपनियों में भी तेजी रही। सप्ताह के दौरान टेक महिंद्रा में 9.34 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 4.63 फीसदी, टीसीएस में 3.88 फीसदी और इंफोसिस में 1.79 फीसदी की मजबूती देखी गई। अन्य कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर 14.96 फीसदी, टाइटन का 11.28, पावरग्रिड का 8.85, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 7.88, भारती एयरटेल का 5.88, ओएनजीसी का 4.51, सनफार्मा का 3.93, एलएंडटी का 2.47, हिंदुस्तान यूनिलिवर का 1.47, आईटीसी का 1.27 और एनटीपीसी का 0.26 फीसदी की तेजी में रहा। एशियन पेंट्स ने सर्वाधिक 2.73 फीसदी का नुकसान उठाया। नेस्ले इंडिया के शेयर में 2.49 प्रतिशत और अल्ट्राटेक में 0.78 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट देखी गई।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages