टाटाएमडी ने कोविड- 19 के लिये नई जांच किट तैयार की, हर माह 10 लाख उत्पादन की क्षमता https://ift.tt/3eDNke0 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 9, 2020

टाटाएमडी ने कोविड- 19 के लिये नई जांच किट तैयार की, हर माह 10 लाख उत्पादन की क्षमता https://ift.tt/3eDNke0

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) टाटा मेडिकल एण्ड डायग्नॉस्टिक्स लिमिटेड (टाटाएमडी) ने सोमवार को कोविड- 19 के लिये नई जांच किट जारी की है। कंपनी ने दावा किया है कि यह मौजूदा परीक्षण के मुकाबले अधिक सरल और सक्षम है। इससे देशभर में परीक्षण करने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। कंपनी के इस परीक्षण को ‘टाटाएमडी चेक’ नाम दिया गया है और इसे वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद - इंस्टीट्यूट आफ जिनोमिक्स एण्ड इटग्रेटिव बॉयलॉजी (सीएसआईआर- आईजीआईबी) के साथ भागीदारी में विकसित किया गया है। इस परीक्षण व्यवस्था को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने कहा है कि यह परीक्षण किट जल्द ही देशभर में नैदानिक केन्द्रों और अस्पतालों में उपलब्ध होगी। वह देशभर में अस्पतालों की श्रृंखला, नैदानिक कंपनियों और शोधशालाओं के साथ बातचीत कर रही है और उनके साथ भागीदारी को तैयार है। कंपनी अपने चेन्नई कारखाने से प्रतिमाह 10 लाख जांच किट का उत्पादन करने की क्षमता के साथ तैयार है। टाटा मेडिकल एण्ड डायग्लोस्टिक्स लिमिटेड के सीईओ गिरीश कृष्णमूर्ति ने पीटीआई -भाषा से कहा, ‘‘हमने समूचे परीक्षण के लिये निदान उपलब्ध कराया है। हमने परीक्षण को अधिक विश्वसनीय और बेहतर बनाया है। ये बेहतर उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित करेगा। इस समूची व्यवस्था को भारत में ही विकसित किया गया है।’’


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/35arlYZ

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages