रॉयल एनफील्ड ने पेश की नयी क्रूजर मोटरसाइकिल मीटॉर 350 https://ift.tt/38uZDsn - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 6, 2020

रॉयल एनफील्ड ने पेश की नयी क्रूजर मोटरसाइकिल मीटॉर 350 https://ift.tt/38uZDsn

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) आयशर मोटर्स की दोपहिया इकाई रॉयल एनफील्ड ने शुक्रवार को नयी क्रूजर मोटरसाइकिल मीटॉर 350 पेश की। इसकी चेन्नई में शोरूम कीमत 1.76 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि रॉयल एनफील्ड मीटॉर 350 तीन संस्करण फायरबॉल, स्टेलार और सुपरनोवा में उपलब्ध होगी। सभी मॉडल में एलॉय चक्के और ट्यूबलेस टायर उपलब्ध होंगे। इससे ग्राहकों को लंबी यात्रा के दौरान सुविधा मिलेगी। मीटॉर 350 फायरबॉल की कीमत 1,75,817 रुपये, स्टेलार की कीमत 1,81,326 रुपये और सुपरनोवा की कीमत 1,90,536 रुपये से शुरू होगी। मीटॉर 350 का नाम रॉयल एनफील्ड की 1952 में पेश की गयी मोटरसाइकिल मीटॉर से लिया गया है। नयी मोटरसाइकिल में कंपनी ने 349 सीसी का एक एयर ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह 20.2 अश्वशक्ति की ताकत पैदा करता है। साथ ही 4,000 चक्कर प्रति मिनट पर 27 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे कंपनी के चेन्नई और ब्रिटेन के ब्रनटिंगथॉर्पे स्थित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्रों में डिजाइन और विकसित किया गया है। आयशर मोटर्स के निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा, ‘‘हम एक ऐसी मोटरसाइकिल बाजार में लाना चाहते थे, जो अनुभवी मोटरसाइकिल चालकों के साथ-साथ नए लोगों को भी लंबी यात्रा का बेहतर अनुभव दे। मीटॉर 350 इसके लिए सर्वोत्तम है।’’


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/3p2IZGe

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages