दीपावाली के दिन सेंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, निफ्टी 50 12800 से ज्यादा https://ift.tt/36EEmJU - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, November 14, 2020

दीपावाली के दिन सेंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, निफ्टी 50 12800 से ज्यादा https://ift.tt/36EEmJU

नई दिल्ली। दिपावली के दिल शेयर बाजार में काफी कम समय के लिए चल रही मुहुर्त ट्रेडिंग में बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बांबे स्टॉक एक्सचेंज की ओपनिंग 43800 से ज्यादा अंकों से शुरू हुई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी की ओपनिंग भी 12800 से ज्सादा अंकों पर देखने को मिली। ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। सभी सेक्टर्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में किस तरह का महौल देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- दीपावली से एक दिन पहले शेयर बाजार में उठापठक, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद

रिकॉर्ड अंकोंं पर पहुंचा शेयर बाजार
आज दीपावली के दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 307.32 अंकों की तेजी के साथ 43750.32 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स कारोबारी स्तर के दौरान 43,830.93 अंकों के साथ ऑल टाइम हाइक पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 87.35 अंकों की तेजी के साथ 12807.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान निफ्टी 12828.70 अंकों तक पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में दुनिया के इन उद्योगपतियों की संपत्ति में सबसे ज्यादा, चीन के दो नाम भी शामिल

सेक्टोरल इंडेक्स में भी तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 258.79 और 245.80 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। जबकि बीएसई ऑटो 128.21, कैपिटल गुड्स 173.19, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 101.05, बीएसई एफएमसीजी 75.73, बीएसई हेल्थकेयर 123.58, बीएसई आईटी 142.95, बीएसई मेटल 71.55, तेल और गैस 193.02, बीएसई पीएसयू 45.08, बीएसई टेक 71.36, बीएसई स्मॉल कैप 139.59, बीएसई मिड-कैप 126.23 और सीएनएक्स मिडकैप 122.30 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- इस ऑटो कंपनी के शेयर ने कराई बल्ले-बल्ले, 7 महीनों में दोगुना से ज्यादा का रिटर्न

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर में 4.70 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही हैै। टाटा मोटर्स 2.36 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.98 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 1.68 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.57 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि एनटीपीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35t02t8

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages