69000 इलेक्ट्रिक कारें वापस मंगाएगी जनरल मोटर्स, जानिए क्या है वजह https://ift.tt/38EsSZG - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, November 14, 2020

69000 इलेक्ट्रिक कारें वापस मंगाएगी जनरल मोटर्स, जानिए क्या है वजह https://ift.tt/38EsSZG

वॉशिंगटनअमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स (General Motors Co.) दुनियाभर से 68,677 इलेक्ट्रिक कारें वापस मंगा रही है। इन कारों में आग लगने का खतरा है। पांच ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इसके मद्देनजर कंपनी ने इन कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है। ये शेवरले बोल्ट ईवी (Chevrolet Bolt Ev) कारें हैं जिन्हें 2017 से 2019 के बीच बनाया गया था। इनमें एलजी केम लिमिटेड कंपनी की हाई वोल्टेज बैटरीज लगी हैं। ये बैटरीज कंपनी की दक्षिण कोरिया के ओचांग स्थित फसिलिटी में बनाई गई हैं। नैशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएचटीएसए) ने पिछले महीने बोल्ट ईवी कारों के आग पकड़ने के मामलों की शुरुआती जांच शुरू की थी। जनरल मोटर्स का कहना है कि बैटरी के पूरी तरह चार्ज होने की स्थिति में इन कारों में आग लगने का खतरा है। कंपनी का कहना है कि उसने ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो बैटरी को केवल 90 फीसदी ही चार्ज होने देगा। लेकिन कंपनी ने साथ ही कारों की खामी को भी दूर करने का फैसला किया है। एनएचटीएसए का कहना है कि जिन लोगों के पास बोल्ट कार है उन्हें उसे घर से दूर बाहर पार्क करना चाहिए। जीएम जिन कारों को वापस मंगा रही है उनमें से 50,932 अमेरिका में हैं। इलेक्ट्रिक वाहन सवालों के घेरे मेंइससे एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहन सवालों के घेरे में आ गए हैं। पिछले महीने हुंडई मोटर ने दुनियाभर से करीब 77 हजार कोना ईवी को वापस मंगाया था। कंपनी का कहना था कि बैटरी सेल में संभावित खामी से शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा है। दिलचस्प है कि कंपनी ने जिन कारों को वापस बुलाया है उनमें भी एलजी केम बैटरी सेल लगे हैं। इन बैटरीज को चीन के नानजिंग में बनाया गया है। एलजी केम ने सेल में किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है लेकिन कंपनी का कहना हुंडई के साथ मिलकर काम कर रही है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/38HzHd2

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages