Happy Diwali Wishes: दिवाली पर अपनों को मेसेज के जरिए भेजिए शुभकामनाएं https://ift.tt/3eWxefG - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, November 14, 2020

Happy Diwali Wishes: दिवाली पर अपनों को मेसेज के जरिए भेजिए शुभकामनाएं https://ift.tt/3eWxefG

नई दिल्ली हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष की कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। दिवाली हिंदुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। इस बार यह पर्व 14 नवंबर को मनाया जा रहा है। मान्यता है कि आज ही के दिन श्री राम अयोध्या वापस आए थे और अयोध्यावासियों ने उनके स्वागत की खुशी में अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया था। यह भी मान्यता है कि आज की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं। दिवाली का यह पांच दिवसीय उत्सव धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज तक मनाया जाता है। दिवाली के दिन लोग अपने घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं और दिए जलाते हैं। वहीं, शाम के समय आतिशबाजी भी की जाती है। दिवाली पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर समेत , तस्वीरें, संदेश आदि भजे सकते हैं। आप अपनों के साथ इस त्योहार की खुशियां जरूर बांटे। नवभारतटाइम्स.कॉम की पूरी टीम की ओर से आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं। आइए जानते हैं दिवाली के शुभ अवसर पर आप कौन से संदेश अपनों को भेज सकते हैं। 1. लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार। जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। ॐ महलक्ष्म्यै नमः ॥ 2. श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें, दुखों का नाश करें, प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें, रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!! 3. पल-पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते हैं रिश्ते, और रिश्ते से बनता है कोई खास!! आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं… 4. आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले अपनों से, खुशियां मिले जग से, दौलत मिले रब से, यही दुआ करते हैं हम दिल से Happy Diwali 5. नव दीप जले नव फूल खिले, नित नई बहार मिले दीपावली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले Happy Diwali 6. दीपों का ये त्योहार, लाया खुशियां हजार, मुबारक हो आप सभी को, दिवाली का त्योहार!! Happy Diwali 7. कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार सुख-संपत्ति मिले आपको भरपूर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें स्वीकार 8. सागर भरी खुशियां, आसमान भरा प्यार, मिठाई की खुशबू, दीपों की बहार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार हैप्पी दिवाली!!


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/3kr43Tn

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages