रुपए में मजबूती और वैश्विक बाजार में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड https://ift.tt/2Ijqts2 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 9, 2020

रुपए में मजबूती और वैश्विक बाजार में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड https://ift.tt/2Ijqts2

नई दिल्ली। अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप की हार और बिहार में आरजेडी के पक्ष में आते एग्जिट पोल ने जिस तरह से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को भुलाने में मदद की है। वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में आई तेजी ने लॉकडाउन के नुकसान को भुला दिया है। आज शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक नई ऐतिहासिक उंचाई पर पहुंच गए हैं। रुपए में उछाल, एशियाई और विदेशी फ्यूचर में मार्केट में तेजी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऑल हाइक पर पहुंच गए हैं। बाजार में लिवाली से बाजार में एक हफ्ता पहले ही दिवाली का माहौल तैयार हो गया है। आपको बता दें कि शनिवार को राष्ट्रपति नए इलेक्ट राष्ट्रपति इाइडन का नाम सामने आ गया था। वहीं मंगलवार को बिहार में 15 साल के बाद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ सकते हैं।

सेंसेक्स और निफ्टी में नई उंचाई पर
आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ओपन हुआ तो 273 अंकों के साथ शानदार शुरूआत की। जो बढ़कर 673.28 अंकों तक पहुंच गई, जिसके बाद सेंसेक्स ने 42,566.34 अंकों के स्तर पर पहुंच गया। जोकि अब तक ऑल टाइम हाइक है। जबकि मौजूदा समय में सेंसेक्स 520 अंकों की बढ़त के साथ 42417 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में भी तेजी देखने को मिली। 180 से ज्यादा अंकों की तेजी पर पहुंचने के बाद निफ्टी 12451.80 अंकों के नए रिकॉर्ड को क्रॉस कर गया। मौजूदा समय में निफ्टी 149 अंकों की बढ़त के साथ 12412 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 490.76 और 452.55 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई आईटी 203.73 अंकों की बढ़त के साथ है।बीएसई ऑटो 71.01, कैपिटल गुड्स 136.68, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 182.64, बीएसई एफएमसीजी 95.18, बीएसई हेल्थकेयर 128.94, बीएसई मेटल 110.42, तेल और गैस 127.59, बीएसई पीएसयू 25.59, बीएसई टेक 110.67, बीएसई स्मॉल कैप 72.09, बीएसई मिड-कैप 101.77 और सीएनएक्स मिडकैप 65 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो डिविस लेबोरेटरीज 6.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 3.50, भारती एयरटेल 3.31, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 2.88 फीसदी और एक्सिस बैंक 2.57 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कोटक महिन्द्रा बैंक, आईटीसी, सिपला, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेसरों में एक फीसदी से भी कम में गिरावट देखने को मिल रही है।

निवेशकों की हुई कमाई
वहीं दूसरी ओर निवेशकों को भी आज खूब कमाई हुई। बीएसई का मार्केट कैप 1,64,93,207.43 करोड़ रुपए आ गया है। अगर बीते शुक्रवार के मार्केट कैप 1,63,60,699.17 करोड़ से तुलना करें तो 1,32,608.26 करोड़ रुपए ज्यादा है। यहीं निवेशकों का मुनाफा भी है। वास्तव में निवेशकों का मुनाफा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा होता है। नवंबर के महीने में निवेशकों की सभी भरपाई पूरी हो चुकी है। जबकि अभी सिर्फ पहला सप्ताह की खत्म हुआ है। दीपावली के कारण अभी तेजी बाजार में देखने को ही नहीं मिली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2U8xxL6

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages