गोदरेज समूह अब हाउसिंग फाइनेंस के क्षेत्र में भी, शुरू की नई कंपनी https://ift.tt/2JV8XeL - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 10, 2020

गोदरेज समूह अब हाउसिंग फाइनेंस के क्षेत्र में भी, शुरू की नई कंपनी https://ift.tt/2JV8XeL

मुंबईदेश का अग्रणी औद्योगिक घराना, (Godrej Group) ने अब फाइनेंसियल सर्विसेज इंडस्ट्री ( industry) में भी प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने आज (Housing Finance) के क्षेत्र में उतरने की घोषणा की। नई कंपनी का नाम (Godrej ) रखा गया है। इस कंपनी को शुरू करने का उद्देश्‍य देश में दीर्घकालिक, टिकाऊ रिटेल वित्‍तीय सेवा कारोबार बनाना है। फ्लेक्जिबल गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस (GHF) के चेयरमैन, पिरोजशा गोदरेज के मुताबिक उनकी कंपनी देश में उचित, शीघ्रतापूर्ण एवं लचीले (Flexible) होम लोन्‍स उपलब्‍ध कराएगी। इसकी शुरुआत मुंबई, एनसीआर, पुणे और बेंगलुरू के ग्राहकों से होगी। बाद में इसका विस्तार देश के अन्य इलाकों में किया जाएगा। उनका कहना है कि GHF, गोदरेज प्रोपर्टीज जैसे डेवलपर्स के साथ मिलकर उनके मौजूदा और नये ग्राहकों को बेहतरीन वित्‍त पोषण का अनुभव प्रदान करेगा। तीन पिलरों पर टिका है उनका कहना है कि गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस द्वारा पेशकश किये जाने वाले उत्‍पाद तीन पिलरों पर टिके हैं। ये पिलर हैं - फ्लेक्जिबिलिटी (ग्राहकों को उनके अपने अंशदान के भुगतान और ईएमआई शेड्युल को इच्‍छानुरूप करने में सक्षम बनाना), अफोर्डेबिलिटी (6.69% की न्‍यूनतम शुरुआती ब्‍याज दर के साथ प्रतिस्‍पर्द्धी कीमत की पेशकश) और पर्सनलाइजेशन (माइक्रोसेगमेंट ग्राहकों के लिए आंकड़ों के आधार पर निर्णय और विशेष ऋण पेशकश)। समूह के विकास का महत्वपूर्ण स्तंभ बनेगा इस नए बिजनेस के लांच पर पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ''हमें आज अपने वित्‍तीय सेवा व्‍यवसाय का शुभारंश करने की खुशी है। हमें उम्‍मीद है कि यह व्‍यवसाय गोदरेज समूह के विकास का एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण स्‍तंभ बनेगा और हमने उस दिशा में अपना पहला कदम बढ़ाया है। रियल इस्‍टेट क्षेत्र के बढ़ते औपचारिकीकरण और रेजिडेंशियल रियल इस्‍टेट एवं हाउसिंग फाइनेंस बाजारों के विस्‍थापन ने वर्तमान समय में इसे विशेष रूप से आकर्षक अवसर बना दिया है। हमें उम्‍मीद है कि हम उचित, शीघ्रतापूर्ण एवं लचीले होम लोन्‍स पर विशेष जोर देते हुए भारतीय घर खरीदारों को सही मूल्‍य प्रदान कर सकेंगे जिससे हमारे ग्राहकों को खुशी मिले।'' शुरूआत होम लोन से गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस का कहना है कि मॉरगेज बिजनेस पर जोर देते हुए होम लोन्‍स के साथ वह कारोबार की शुरुआत करना चाहता है। इसके तुरंत बाद ही प्रोपर्टी पर लोन की सुविधा देना शुरू किया जाएगा। निकट भविष्‍य में, जीएचएफ, समूह के उपभोक्‍ता एवं कृषि व्‍यवसाय तंत्रों का उपयोग करके अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए बिजनेस और पर्सनल लोन्‍स उपलब्‍ध करायेगा और इन खंडों को मजबूत बनायेगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/35dTw9u

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages