दिवाली और छठ पर फ्लाइट भाड़ा: मुंबई से पटना रूट का किराया सबसे ज्यादा https://ift.tt/3nitkkm - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 13, 2020

दिवाली और छठ पर फ्लाइट भाड़ा: मुंबई से पटना रूट का किराया सबसे ज्यादा https://ift.tt/3nitkkm

नई दिल्ली दिवाली के चलते देश में एयर ट्रैवल की डिमांड बढ़ गई है। इस वीकंड पर अधिकांश शहरों की रिटर्न टिकट 10 हजार रुपये से अधिक महंगी हो गई है। दिवाली और छठ के कारण मुंबई-पटना रूट पर मांग मुंबई-गोवा रूट से अधिक हो गई है। ट्रैवल कंपनियों का कहना है कि इस दिवाली अधिकांश लोग अपने घर जाना चाहते हैं और कोविड-19 के कारण वे घूमने-फिरने को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं। मंगलवार को मुंबई से इस वीकंड की सबसे महंगी रिटर्न फ्लाइट पटना की थी। इसमें सबसे सस्ता किराया डायरेक्ट फ्लाइट का 20 हजार रुपये था। इसकी तुलना में मुंबई-गोवा के बीच सबसे सस्ती रिटर्न फ्लाइट का किराया 7,000 रुपये था। दिल्ली से पटना के बीच सबसे सस्ता हवाई किराया 14500 रुपये था जबकि गोवा के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट 12500 रुपये में थी। मुंबई से कोचीन, लखनऊ, देहरादून, जयपुर और कोलकाता जैसे शहरों के लिए रिटर्न फ्लाइट का किराया 10 रुपये से 13500 रुपये की रेंज में था। ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता ने कहा कि दिवाली करीब है और फ्लाइट बुकिंग में पिछले हफ्ते की तुलना में तेजी आई है। 6 नवंबर से 16 नवंबर के लिए बुकिंग में 20 फीसदी तेजी आई है। दिवाली और छठ के लिए लोग घरों को लौट रहे हैं जिससे दिल्ली, पटना और कोलकाता के लिए सबसे अधिक बुकिंग हो रही है। पिछली दिवाली से 10 फीसदी सस्ता किरायाक्लीयरट्रिप के आदित्य अग्रवाल ने कहा कि अधिकांश बुकिंग 12 से 16 नवंबर के लिए हुई है। लोग अपनों के बीच दिवाली मनाना चाहते हैं। टॉप 10 ओरिजिनेटिंग रूट में मुंबई, बेंगलूरु, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे जैसे बिजनस सेंटर शामिल हैं। इस शहरों से लोग पटना, जयपुर, कोलकाता, वाराणसी और लखनऊ जैसे शहरों को जा रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि महामारी के कारण पिछले साल की तुलना में बुकिंग 50 फीसदी कम है। जुलाई-अगस्त की तुलना में बुकिंग दोगुनी हो गई है। पाबंदियां हटने और त्योहारी मौसम के कारण ऐसा हुआ है। इस बार पिछले पिछले साल से 10 फीसदी कम है। लेकिन अभी इसमें बदलाव हो सकता है क्योंकि अभी तीन दिन बाकी हैं। होटल ग्रुप ओयो के दिवाली ट्रेंड के मुताबिक जिन स्थानों पर लोगों दिवाली की छुट्टियां मनाने जा रहे हैं उनमें जयपुर, केरल, गोवा, विशाखापटनम और वाराणसी टॉप पर हैं। ओयो के यतीश जैन ने कहा, दिल्ली और लखनऊ से लोग रोड के रास्ते जयपुर जा रहे हैं। इसी तरह पुणे, बेंगलूरु और हैदराबाद के लोग गोवा का रुख कर रहे हैं। दक्षिण भारत में कोच्चि सबसे प्रमुख पर्यटक स्थल बनकर उभरा है। वहां सबसे ज्यादा मांग चेन्नई और बेंगलूरु से आ रही है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/3lqVmK4

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages