मस्क के एक दिन में चार कोरोना टेस्ट, दो निगेटिव, दो पॉजिटिव https://ift.tt/3plkN25 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 13, 2020

मस्क के एक दिन में चार कोरोना टेस्ट, दो निगेटिव, दो पॉजिटिव https://ift.tt/3plkN25

नई दिल्ली SpacX और Tesla के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि उन्होंने एक दिन में चार बार कोरोना के टेस्ट किए जिनमें दो पॉजिटिव और दो निगेटिव रहे। मस्क ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ गड़बड़ चल रही है। हालांकि इससे पहले मस्क इस वायरस को लेकर मच रही हायतौबा का खारिज करते रहे हैं। मार्च में उन्होंने कहा था कि अप्रैल तक अमेरिका में इसका एक भी मामला नहीं होगा। अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। मस्क ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा, 'कुछ बोगस चल रहा है। आज मेरा चार बार कोविड टेस्ट किया गया। दो टेस्ट निगेटिव रहे और दो पॉजिटिव। वही मशीन, वही टेस्ट और वही नर्स। रैपिड एंटीजन टेस्ट फ्रॉम बीडी।' जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि क्या इस वजह से मामलों में इतनी तेजी आई है? इस पर मस्क ने जवाब दिया, 'जो मेरा साथ हो रहा है, वह दूसरों के साथ भी हो रहा है।' दूसरी लैब्स से टेस्टमस्क ने कहा कि दूसरी लैब्स से भी उनका पॉलीमीरेज चेन रिएक्शन टेस्ट हुआ है जिनकी रिपोर्ट आने में 24 घंटे का समय लगेगा। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरा अलग लैब्स से पीसीआर टेस्ट हो रहा है। इनके नतीजे आने में 24 घंटे का समय लगेगा।' जब एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या उनमें कोई लक्षण थे, मस्क ने कहा कि उनमें सर्दी जुकाम के मामूली लक्षण थे। कुछ भी असामान्य लक्षण नहीं हैं। रॉयटर्स के मुताबिक मस्क संभवतः Becton Dickinson and Co's के रैपिड एंटीजन टेस्ट की बात कर रहे हैं। सितंबर में कंपनी ने कहा था कि वह अमेरिका के नर्सिंग होम से आ रही इन रिपोर्टों की जांच कर रही है कि उसके कोविड-19 टेस्टिंग इक्विपमेंट गलत पॉजिटिव रिजल्ट दे रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना के मामले 5.26 करोड़ के पार पहुंच गए हैं जबकि 1291920 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/2K4uKRf

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages