IIT Delhi में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर बनने के लिए छात्रों को किया प्रोत्साहित, जानिए क्या-क्या कहा https://ift.tt/3n4rUtN - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, November 7, 2020

IIT Delhi में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर बनने के लिए छात्रों को किया प्रोत्साहित, जानिए क्या-क्या कहा https://ift.tt/3n4rUtN

नई दिल्ली आज पीएम मोदी ने आईआईटी दिल्ली के सालाना कॉन्वोकेशन में वहां पर के छात्रों को संबोधित किया। इससे पहले वह IIT मद्रास, IIT Bombay और IIT गुवाहाटी के कॉन्वोकेशन में भी छात्रों को संबोधित कर चुके हैं। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को कुछ इनोवेशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने क्या-क्या बातें कहीं। - ग्लोबलाइजेशन महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी उतनी ही जरूरी है। - आज भारत अपने युवाओं को ease of doing business देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि ये युवा अपने नवाचार से करोड़ों देशवासियों के जीवन में परिवर्तन ला सकें। - देश आपको Ease of doing business देगा, बस आप देशवासियों के Ease of Living (जीवन आसान बनाने) पर काम कीजिए। - पहली बार एग्रीकल्चर सेक्टर में नवाचार और नए स्टार्टअप के लिए इतनी संभावनाएं बनी हैं। - पहली बार स्पेस सेक्टर में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट के रास्ते खुले हैं। - 2 दिन पहले ही, बीपीओ सेक्टर के Ease of doing business के लिए भी एक बड़ा रिफॉर्म किया गया है। - ऐसे प्रावधान जो टेक इंडस्ट्री को वर्क फ्रॉम होम या फिर वर्क फ्रॉम एनीवेयर ( Work From Anywhere) जैसी सुविधाओं से रोकते थे, उनको भी हटा दिया गया है। - ये देश के IT Sector को और Competitive बनाएगा और आप जैसे युवा टैलेंट को और ज्यादा मौके देगा। - आज देश हर क्षेत्र की अधिकतम संभावनाओं को हासिल करने के लिए नए तौर-तरीकों से काम कर रहा है। - आप जब यहाँ से जाएंगे, नई जगह पर काम करेंगे तो आपको भी एक नए मंत्र को लेकर काम करना होगा। - हमेशा गुणवत्ता पर फोकस करना, कभी कॉम्प्रोमाइज मत करना। - भरोसे को सुनिश्चित करें और बाजार में लंबे वक्त के लिए भरोसा जीतें। - टेक्नॉलॉजी की जरूरत और इसके प्रति भारतीयों में आस्था, यही आपके भविष्य को रोशनी दिखाती है। - पूरे देश में आपके लिए अपार संभावनाएं हैं, अपार चुनौतियां हैं, जिसके समाधान आप दे सकते हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/3l6if5n

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages