तत्काल पैसों की जरुरत है? तो जानिए वो 25 बैंक जो दे रहे हैं सबसे सस्ता Personal Loan https://ift.tt/3tNxtTO - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, January 21, 2022

तत्काल पैसों की जरुरत है? तो जानिए वो 25 बैंक जो दे रहे हैं सबसे सस्ता Personal Loan https://ift.tt/3tNxtTO

Cheapest Personal Loan: अचानक किसी को चिकित्सा आपातकाल, शिक्षा, शादी और यात्रा के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती रही है। आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बार लोगों को पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। पर्सनल लोन पर सभी बैंक अलग-अलग दर से ब्याज वसूल करते हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए कोई सामान गिरवी नहीं रखना पड़ता है। बैंक पर्सनल लोन देने से पहले ग्राहक का क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं। अगर आप सस्ता लोन लेने का विचार कर रहे है तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। आइए जानते है कौन कौन से बैंक से आपको सस्ता पर्सनल लोन मिल सकता है।

 

3 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन
ये तीन सरकारी बैंक सबसे सस्ता पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रहे है। सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूनियन बैंक का है, जो आपको 8.90 फीसदी की ब्याज दर से पैसे मिल सकते है। अगर आपको 5 लाख रुपए पांच साल के लिए चाहिए तो आपको इस ब्याज दर सिर्फ 10,355 रुपए प्रति माह की ईएमआई का भुगतान करना होगा। इसके बाद सेंटर बैंक का नाम आता है। यह बैंक भी आपको 8.90 प्रतिशत की ब्याज दर पर्सनल लोन दे रहा है। ईएमआई की बात करे तो इसके लिए आपको 10,355 प्रति हर महीने देने होंगे। वहीं पंजाब नेशनल बैंक की पर्सनल लोन की ब्याज दर सिर्फ 8.90 फीसदी है। अगर समान रकम, समान अवधि के लिए चाहिए तो आपको प्रति माह 10,355 रुपए की ईएमआई ही चुकानी होगी।

यह भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्रालय इन 6 राज्यों में कोविड स्थिति पर चिंतित, यहां तेजी से फैल रहा संक्रमण

 

इन बैंकों की भी ब्याज दरें हैं कम
मौजूदा समय में कुछ बैंक किफायती दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं। इंडियन बैंक के पर्सनल लोन के ऑफर में ब्याज की दरें 9.05 फीसदी से शुरू हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बात करें तो यह 9.45 फीसदी और पंजाब एंड सिंध बैंक तथा आईडीबीआई बैंक 9.50 फीसदी की न्यूनतम दर से पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- Corona Update: कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार नए केस, 2.51 लाख रिकवर

 

ये बैंक भी दे रहा है सस्ता पर्सनल लोन
सबसे बड़े बैंक एसबीआई भी सस्ती दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन 9.60 फीसदी की दर है। यह बैंक अभी पर्सनल लोन पर कम ब्याज के साथ प्रोसेसिंग फी से छूट भी ऑफर कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की दरें 10.5 फीसदी से शुरू हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FU4fF7

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages