Budget 2022: रेलवे को मिल सकती है 200 Km/hrs की रफ्तार से दौड़ने वाली 75 सेमी हाई स्पीड ट्रेन https://ift.tt/AwmtWzbpe - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 31, 2022

Budget 2022: रेलवे को मिल सकती है 200 Km/hrs की रफ्तार से दौड़ने वाली 75 सेमी हाई स्पीड ट्रेन https://ift.tt/AwmtWzbpe

कल बजट पेश होने वाला है। रेल बजट को भारत सरकार द्वारा आम बजट में मिला दिया गया है। कोरोना के कारण रेलवे को बड़ा नुकसान हो रहा है और उनके सामान्य संचालन को भी बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। रेलवे के लिए इसलिए इस बार का बजट काफी खास है। इसके साथ ही रेलवे को की सौगात भी मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार इस बार के बजट में रेलवे के लिए बजट बढ़ाया जाएगा और कई शहरों के लिए सेमी हाई स्पीड ट्रेनें शुरू करने का भी ऐलान किया जा सकता है।

गोल्डन क्वाड्रिलेटरल (Golden Quadrilateral) रूट्स


पिछले वर्ष 15 अगस्त को लाल किले से ये घोषणा की थी कि 75 हफ्ते में 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। पीएम मोदी की इस घोषणा से ही बजट में अधिक आवंटन के कयास लगाए जा रहे हैं।

रेलवे बजट का खास फोकस गोल्डन क्वाड्रिलेटरल (Golden Quadrilateral) रूट्स पर रहेगा जिसपर 180-200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की घोषणा की जा सकती है। ये ट्रेनें वंदे भारत जैसी हो सकती हैं।

यह भी पढ़े - Budget 2022: टैक्स रेट से राहत की उम्मीद कम, केंद्र बढ़ा सकता है योजनाओं पर ख़र्च

एल्युमीनियम कोच



इस बार बजट में सरकार सभी ट्रेनों से पुराने ICF कोच को नए LHB कोच से रिप्लेस करने की घोषणा भी कर सकती है। बजट में 6500 एल्युमीनियम कोच, 1240 लोकोमोटिव्स और करीब 35,000 वैगन बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है।

इसके अलावा रेलवे की लॉजिस्टिक्स कॉस्ट को 14 फीसदी से घटाकर 11 फीसदी करने की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार और फ्रेट कॉरिडोर्स भी बजट में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े - Budget 2022 इस बार खास हो सकता है रेल बजट, ये हैं बड़ी उम्मीदें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LeG2EZita

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages