जल्दी करें! इन दो कामों को करने की लास्ट डेट है 28 फरवरी, समय पर कर लेंगे तो फायदा होगा https://ift.tt/RzmFiJj - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, February 20, 2022

जल्दी करें! इन दो कामों को करने की लास्ट डेट है 28 फरवरी, समय पर कर लेंगे तो फायदा होगा https://ift.tt/RzmFiJj

Life Certificate Deadline: अगर आप पेंशनभोगी है तो बेहद जरूरी खबर सामने आ रही है। निर्धारित तारीख के मुताबिक, इस साल सभी पेंशनभोगियों को 28 फरवरी तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है। यदि पेंशनभोगी ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनकी पेंशन रुक जायेगी। अगर आप चाहते हैं कि आपको हर महीने पेंशन मिलती रहे, तो आपको 28 फरवरी तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होगा। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा पॉलिसी होल्‍डर के लिए भी पैन अपडेट कराने की आखिरी तारीख 28 फरवरी है।

 

पहले 30 नवंबर तक होता था जमा
आपको बात दें कि पहले हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतम तारीख 30 नवंबर होती थी। लेकिन कोरोना काल के कारण केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 किया गया था। इसे एक बार फिर बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 किया गया। ये प्रमाण पत्र इसलिए जमा करवाया जाता है, ताकि पेंशनभोगी की मृत्यु के बाद परिवार के बाकी लोग अनुचित तरीके से पेंशन न ले सके।

यह भी पढ़ें - SBI और HDFC के ग्राहकों के लिए खुशखबरी,FD पर मिलेगा अब और भी ज्यादा ब्याज


LIC पॉलिसी का पैन से लिंक होना जरूरी
अगर आप एलआईसी बीमाधारक एलआईसी के आईपीओं में पैसा लगाने का विचार कर रहे है तो उसके लिए पैन अपडेट कराना अनिवार्य है। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो उसे आईपीओ में रिजर्वेशन नहीं मिल सकेगा। बता दें कि एलआईसी के आईपीओ में 31 करोड़ 62 लाख 49 हजार 885 शेयरों की बिक्री की जाएगी। इनमें से 10 प्रतिशत यानी 3.16 करोड़ शेयर LIC की पॉलिसी के लिए रिजर्व होंगे।

यह भी पढ़ें - भारत में ऊंचे वेतन का लौटेगा दौर! 2022 में 9.9 फीसदी वेतन वृद्धि की उम्मीद


ऑनलाइन या ऑफलाइन करा सकते है जमा
यदि आप पेंशनभोगी है तो लाइफ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से जमा कराया जा सकता है। यह प्रमाण पत्र पेंशनर के जिंदा होने का सबूत होता है। अपनी पेंशन चालू रखने के लिए जारी रखने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना आवश्यक है। लाइफ सर्टिफिकेट उस बैंक, डाकघर या अन्य वित्तीय संस्थान में जमा करना होता है, जहां पेंशन आती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EFZH0Ix

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages