42 रुपए महीना जमा करके 1000 महीना पाएं, जानिए क्या है स्कीम https://ift.tt/yKPEdCnRu - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, February 3, 2022

42 रुपए महीना जमा करके 1000 महीना पाएं, जानिए क्या है स्कीम https://ift.tt/yKPEdCnRu

Atal Pension Yojana: भागती दौड़ती जिदंगी में हर कोई चाहता है कि आर्थिक रूप से उसका भविष्य सुरक्षित हो। पेंशन योजनाएं वो जरिया है जिससे मासिक आमदनी के साथ लोग भविष्य सुरक्षित रख पाते हैं। ऐसी ही एक योजना है अटल पेंशन योजना। इस योजना में आप 42 रुपए महीना लगाकर, हर महीने 1000 रुपए तक कमा सकते है। दरअसल संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे में ये बात सामने आई कि सितंबर 2021 तक युवाओं और महिलाओं ने जिस पेंशन योजना में ज्याद दिलचस्पी दिखाई वो थी अटल पेंशन योजना।

ये है अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना ( What is APY ) में 18 साल या इससे अधिक उम्र का कोई भी शख्स निवेश कर सकता है। इसके तहत 18 वर्ष का कोई व्यक्ति हर महीने 42 रुपए जमा करता है तो 60 साल की उम्र में उसे प्रतिमाह 1,000 रुपए पेंशन मिलेगी।

यह भी पढ़ें - अद्धभुत है ये पेंशन स्कीम, 210 रूपये जमा करने पर मिलते है 60000

इसी तरह 18 वर्ष की आयु में हर महीने 210 रुपए पेंशन जमा करेंगे तो रिटायरमेंट के बाद प्रति माह 5,000 रुपए पेंशन मिलेगी। बता दें कि उम्र के साथ प्रीमियम की राशि में भी इजाफा होता है।

40 की उम्र में भी कर सकते हैं निवेश


अगर आपकी उम्र 40 वर्ष है तब भी आम इस योजना में निवेशन कर सकते हैं। 40 उम्र में 1 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन पाने के लिए मंथली 291 रुपए, जबकि 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन के लिए 1,454 रुपए हर महीने जमा कराने होंगे।

ये मिलते हैं फायदे


अटल पेंशन योजना ( APY Benefits ) कई लाभ हैं। खास तौर पर टैक्स बचत में हेल्प मिलती है। इसकी प्रीमियम पर आयकर की धारा 80CCD के तहत टैक्स का लाभ मिलता है। बता दें कि धारा 80CCD के तहत कटौती की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपए है। इसमें 50 हजार रुपए की अतिरिक्त कटौती का लाभ भी शामिल है।

योजना से जुड़े 43 फीसदी युवा


इस योजना से जुड़ने वाले लोगों में से 43 फीसदी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। मार्च 2016 में इस आयु वर्ग की हिस्‍सेदारी अटल पेंशन योजना में 29 फीसदी थी। यही नहीं इसके साथ ही ये योजना महिलाओं को भी काफी आकर्षित कर रही है। मार्च 2016 में जहां इसमें महिलाओं की भागीदार 37 फीसदी थी, वो सितंबर 2021 आते-आते बढ़कर 44 फीसदी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें - जन-धन खातों से जुड़ सकती है अटल पेंशन व सुकन्या समृध्दि योजना, केंद्र सरकार कर रही है तैयारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PLNdQhlKY

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages