Budget 2022: अगले 3 वर्षों में 400 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण की घोषणा https://ift.tt/mZY9AGI54 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, February 1, 2022

Budget 2022: अगले 3 वर्षों में 400 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण की घोषणा https://ift.tt/mZY9AGI54

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना चौथा केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने बड़े शहरों के लिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार अगले 3 सालों में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत चलाएगी। वित्त मंत्री ने कहा,"अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी; अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे और मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नवीन तरीकों का कार्यान्वयन।" इसके अलावा वित्त मंत्री ने बजट में देश के युवाओं को भी राहत दी है। उन्होंने 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है और कहा कि देश में 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने कृषि और ग्रामीण उद्यमों के स्टार्टअप्स के लिए मिश्रित पूंजीयुक्त कोश का गठन करने की घोषणा की। पीएम आवास ग्रामीण और शहरी योजना के तहत बनेंगे 80 लाख मकान बनाने की भी घोषणा की।

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कोरोना के समय में मानसिक स्वास्थ्य पर भारी प्रभाव पड़ा है। इसलिए बजट में मानसिक स्वास्थ्य के लिए 'नैशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम की घोषणा की गई। इसके सतह ही वित्त मंत्री ने कहा, "हम ओमीकरों लहर के बीच में हैं, हमारे टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की है। मुझे विश्वास है कि 'सबका प्रयास', हम मजबूत विकास के साथ जारी रहेंगे।"


वित्त मंत्री ने कहा मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सूक्ष्म आंगनवाड़ी के लिए घोषणा की। उन्होंने कहा, 2 लाख आंगनवाड़ी को किया जाएगा सक्षम आंगनवाड़ी में अपग्रेड।

वित्त मंत्री ने 2022 में 1.5 लाख डाक घरों को कोर बैंकिंग सिस्टम से शत प्रतिशत जोड़ने की भी घोषणा की। वित्त मंत्री ने डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LGokAQyjp

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages