Digital Gold में पैसा लगाए या नहीं? जानें सभी सवालों के जवाब https://ift.tt/krlygeU - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, February 26, 2022

Digital Gold में पैसा लगाए या नहीं? जानें सभी सवालों के जवाब https://ift.tt/krlygeU

भारतीयों के लिए गोल्ड हमेशा हमेशा से खास रहा है, किसी भी तरह का त्योहार हो या शादी का मौका सोने की खरीदारी जमकर होती है। जैसे - जैसे समाज आगे बढ़ रहा है गोल्ड की खरीदारी भी डिजिटल हो रही है। डिजिटल गोल्ड एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप घर बैठे इसमें निवेश कर सकते हैं और खास बात ये कि इसमें आप महज एक रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।


क्या होता है डिजिटल गोल्ड:

दरस्सल डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन चैनल के जरिए फि‍ज‍िकल सोना खरीदने की प्रक्रि‍या है। 24 कैरेट सोना आपके नाम पर तिजोरी में रख दिया जाता है। आप इस सोने को देख नहीं सकते। यह केवल ऑनलाइन माध्यम से ही एक्सेस कर सकते हैं। आपका खरीदा हुआ सोना वो प्लेटफॉर्म्स मैनेज करते हैं जहां से आपने इन्हें खरीदा है।

इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमत से लिंक होती है। खरीदते समय आप इसे लाइव देख सकते हैं। खास बात यह है कि खरीदने के साथ-साथ इसे बेच भी सकते हैं, रिडीम भी कर सकते हैं और किसी को ट्रांसफर भी कर सकते हैं।


डिजिटल गोल्ड खरीदने की प्रक्रिया क्या है:

डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आप किसी भी ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकती है बस ध्यान रखना होगा कि वह ऐप सुरक्षित हो। उद्धरण के तौर पर अगर आप गूगल पे के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते हैं, तो आप लॉगिन करने के बाद स्क्रॉल कर नीचे Gold आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद मैनेज योर मनी में Buy Gold का विकल्प चुनें। यहां ये आप एक रुपये में भी डिजिटल गोल्ड खरीद पाएंगे। मालूम हो कि ग्राहकों को इस पर तीन फीसदी जीएसटी देना होगा।

इस प्लेटफॉर्म पर आपको पांच रुपये में 0.9 एमजी डिजिटल गोल्ड मिलेगा। इतना ही नहीं, यहां आपको गोल्ड की बिक्री, डिलीवरी और गिफ्ट का भी विकल्प मिलता है। सोना बेचने के लिए सेल का बटन क्लिक करें और गिफ्ट के लिए गिफ्ट का बटन क्लिक करें।


यह भी पढ़ें-भारत की गोल्डन नदी जो पानी के साथ उगलती है सोना, जानिए क्या है खास


डिजिटल गोल्ड में पैसा सुरक्षित है:

- डिजिटल गोल्‍ड में निवेश करना एक सुरक्षित तरीका है. इसमें आप मार्केट के उतार-चढ़ाव से अपने को प्रोटेक्‍ट कर सकते हैं।
- डिजिटल गोल्‍ड के जरिए 24 कैरेट प्‍योर गोल्‍ड में निवेश का ऑप्‍शन मिलता है. कस्‍टमर को प्‍योरिटी एश्‍योरेंस सर्टिफिकेट जारी होता है।
- इसकी एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप छोटी से छोटी रकम महज 1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।
- डिजिटल गोल्‍ड को कस्‍टमर जब भी जरूरत हो बेच सकता है। इसके अलावा, वह अपने डिजिटल गोल्‍ड को फिजिकल गोल्‍ड में कन्‍वर्ट करने का भी ऑप्‍शन चुन सकता है।
- डिजिटल गोल्‍ड में आपके सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ती है।
- फिजिकल गोलड में आपको उसे सुरक्षित जगह रखने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्‍मेदारी रहती है।
- जबकि, डिजिटल गोल्‍ड इंश्‍योर्ड और सेक्‍योर्ड वॉल्‍ट्स में सेलर की ओर से स्‍टोर किया जाता है। इसके लिए कस्‍टमर को कोई चार्ज नहीं देना होता है।
- अगर आपके पास डिजिटल गोल्‍ड है, तो आप ऑनलाइन लोन के लिए इसे कोलेटरल के तौर पर बतौर एसेट इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
- डिजिटल गोल्‍ड में निवेश का फायदा यह भी है कि आपको गोल्‍ड की कीमतों पर तुरंत अपडेट मिलता है।
- कस्‍टमर रीयल-टाइम मार्केट अपडेट के आधार पर गोल्‍ड खरीद या बेच सकता है।



यह भी पढ़ें-लाइन में खड़े रहकर रोजाना 16000 कमाता है ये शख्स, ये है बिजनेस ट्रिक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XhdJqP0

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages