गुड न्यूज! एक ही टिकट पर सफर कर सकेंगे एयर इंडिया-एयर एशिया के यात्री https://ift.tt/2KJklBf - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, February 13, 2022

गुड न्यूज! एक ही टिकट पर सफर कर सकेंगे एयर इंडिया-एयर एशिया के यात्री https://ift.tt/2KJklBf

हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा संस में शामिल होने के बाद कंपनी कई तरह के बदलाव कर रही है। टाटा समूह की एयर इंडिया और एयर एशिया इंडिया एयरलाइन के बीच की दूरियां खत्म हो गई हैं। कंपनी ने एक समझौता कर यह फैसला किया है कि, अब यात्री एयर इंडिया का टिकट लेकर भी एयर एशिया की फ्लाइट में सफर कर सकेंगे। सेवाओं में किसी तरह की कोई समस्या आने पर वे दूसरी एयरलाइन कंपनी की फ्लाइट में सफर कर सकेंगे।

एक ही टिकट पर सफर कर सकेंगे AI-एयर एशिया के यात्री
एयर एशिया के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह एक मानक समझौता है, जो विमानन कंपनियों के परिचालन में अंतिम समय में व्यवधान की स्थिति में मेहमानों को समायोजित करने की व्यवस्था देता है। हमारा पहले ही लगभग सभी अन्य भारतीय विमान वाहकों के साथ इस तरह का समझौता है।

यह भी पढ़ें — बिना निवेश किए टैक्स कैसे बचाएं, ये हैं तरीके


दो साल के लिए हुआ समझौता
एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एयरलाइंस कंपनियों के बीच दो साल की अवधि के लिए समझौता किया गया है। एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच हुआ ये समझौता 10 फरवरी, 2022 से 9 फरवरी, 2024 तक केवल डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर ही लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें — Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की बुजुर्गों के लिए खास योजना, बेहतर ब्याज दर के साथ कई फायदे



एयर इंडिया और एयर एशिया दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा
घाटे से जुझ रही है एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया अपनी दिवालिया प्रोसेस से होते हुए अपने सही हकदार यानी टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा संस तक पहुंच गई है। तब से अब तक कंपनी कई तरह के बदलाव कर चुकी है। आपको बताते चलें कि एयर इंडिया और एयर एशिया दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं। एयर एशिया इंडिया में टाटा ग्रुप के पास 83.67 फीसदी हिस्सेदारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/X1tDB2h

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages