पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में डबल हो जाएगा आपका पैसा, जानें फीचर्स https://ift.tt/HCzNwRp - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, February 22, 2022

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में डबल हो जाएगा आपका पैसा, जानें फीचर्स https://ift.tt/HCzNwRp

अगर आप निवेश करने की योजना बना रहे है तो डाकघर की सेविंग्स स्कीम्स में कर सकते हैं। इन स्कीम्स में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता है। सबसे खास बात इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है। बीते कुछ समय से छोटे और मध्य वर्ग के लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाएं निवेशकों को काफी पसंद आ रही है। डाकघर बचत योजनाओं में बेहद कम राशि से निवेश शुरू किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में किसान विकास पत्र (KVP) भी शामिल है। भारत सरकार द्धारा संचालित किसान विकास-पत्र एक एकमुश्त योजना है। इस योजना के लिए ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की गई है। इसमें मैच्योरिटी पर यानी 124 महीने (10 साल 2 महीने) में दोगुना पैसा भी मिलता है। आइए जानते है इस योजना के बारे में।

कितनी होगी निवेश की राशि
भारत सरकार ने किसानों ओर कम आय वालों लोगों के लिए किसान विकास पत्र (KVP) योजना शुरू की है। इस योजना में आप लंबे समय तक अपने पैसे को बचा सकते है। सबसे खास बात है कि इस योजना में आपको मोटी रकम से शुरू करने की जरूरत नहीं है। किसान विकास पत्र में 1000 रुपए का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा। निवेश की अधिकतम की सीमा नहीं है। अगर योजना में 50,000 रुपए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर एक लाख रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़ें - पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में शानदार ब्याज दर के साथ टैक्स छूट का भी फायदा, जानिए डिटेल



कितना मिलेगा ब्याज
लगातार घट रही ब्याज दरों के बीच अगर आप अपना पैसा दोगुना करना चाहते हैं तो किसान विकास पत्र (KVP) योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में सालाना 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। ब्याज को सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है।

यह भी पढ़ें - रोजाना 50 रु की बचत से मिल सकते हैं 35 लाख रु! जानिए क्या है सरकारी स्कीम




कितनी होगी मैच्योरिटी अवधि
डाकघर की इस योजना में जमा की गई राशि वित्त मंत्रालय द्वारा जमा की तारीख से समय-समय पर निर्धारित की गई मैच्योरिटी की अवधि पर मैच्योर होगी। इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश की गई राशि 124 महीने यानी 10 साल और 4 महीने में दोगुनी हो जाती है।

कौन खोल सकता है अकाउंट
किसान विकास पत्र (KVP) योजना में एक वयस्क या तीन वयस्क तक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा इस योजना में नाबालिग की ओर से अभिभावक या कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक भी खाता खोल सकता है। केवीपी खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र जरूरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rM7oNnj

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages