अगर आप भी हैं PNB अकाउंट होल्डर है तो फ्री में मिलेगा 20 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे? https://ift.tt/Gqn2tkK - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, February 8, 2022

अगर आप भी हैं PNB अकाउंट होल्डर है तो फ्री में मिलेगा 20 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे? https://ift.tt/Gqn2tkK

अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के फायदे पहुंचा रहा हे। अगर आपका पीएनबी में सैलरी अकाउंट है तो आपको इंश्योरेंस कवर सहित बहुत सारे फायदे मिल रहे हैं। पीएनबी में सैलरी अकाउंट खुल आने वाले ग्राहकों को 20,00,000 रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट कवर और 3,00,000 रुपए का ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इन सुविधाओं के अलावा भी पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक को अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं दे रहा है। आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी सुविधाएं हैं जो आपको फ्री में पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है।

पीएनबी देगा ये सुविधाएं
पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार अपनी सैलरी को बेहतर प्रबंधन करना चाहते हैं, तो PNB MySalary Account को खुलवाएं। इस अकाउंट होल्डर के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सुविधा का भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढें - पैसा चाहिए? तो जानिए वो 5 बैंक जो दे रहे हैं सबसे सस्ता Gold Loan


सैलरी अकाउंट की चार कैटेगरी
पीएनबी ने अपने इस सैलरी अकाउंट की चार कैटेगरी सिलवर, गोल्‍ड, प्रीमियम और प्‍लेटिनम रखी है, जिनमें अलग-अलग फायदे ग्राहकों को मिलेंगे।
— सिल्वर कैटेगरी में 10 हजार से लेकर 25 हजार मंथली सैलरी वाले
— गोल्ड कैटेगरी में 25001 रुपए से लेकर 75000 रुपए वाले
— प्रीमियर कैटेगरी में 75,001 रुपए से लेकर 1,50,000 रुपए तक
— प्लेटिनम कैटेगरी में 1,50,001 रुपये से ज्यादा सैलरी वाले

यह भी पढें - तत्काल पैसों की जरुरत है? तो जानिए वो 25 बैंक जो दे रहे हैं सबसे सस्ता Personal Loan


ऐसे मिलेगा 20 लाख का फायदा
पीएनबी अपने सैलरी अकाउंट होल्‍डर्स को इंश्‍योरेंस कवर सहित कई तरह के फायदे दे रहा है। जीरो बैलेंस और जीरो क्वाटर्ली एवरेज बैंलेस की सुविधा देता है। वह माई सैलरी खाते पर 20 लाख रुपए का एक्सीडेंट कवर दिया जाता है।

3 लाख तक ओवरड्रॉफ्ट
ओवरड्राफ्ट सुविधा की बात करें तो इसका लाभ सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपए वालों को मिलेगा। इसके अलावा गोल्ड वालों को 15,0000, प्रीमियम वालों को 2,25,000 और प्लेटिनम वालों को 3,00,000 रुपये कर ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4uVZTFk

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages