Ashneer Grover vs BharatPe: बड़े बेआबरू होकर अपनी ही कंपनी से रुखसत हुए अशनीर ग्रोवर, इनवेस्टर्स और बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप https://ift.tt/NepQRt2 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, March 1, 2022

Ashneer Grover vs BharatPe: बड़े बेआबरू होकर अपनी ही कंपनी से रुखसत हुए अशनीर ग्रोवर, इनवेस्टर्स और बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप https://ift.tt/NepQRt2

बेंगलूरु: फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने दो महीने तक चले ड्रामे के बाद आखिरकार कंपनी और बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। ग्रोवर ने कंपनी के बोर्ड को भेजे ईमेल में कहा कि उन्हें बदनाम किया गया और उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। इस साल की शुरुआत में आए एक ऑडियो क्लिप से ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ गई थीं और आखिरकार उन्हें अपनी ही बनाई कंपनी से रुखसत होना पड़ा। दरअसल इस साल की शुरुआत में एक ऑडियो क्लिप सामने आया था। इसमें दावा किया गया था कि ग्रोवर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के एक कर्मचारी के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे मामले ने इतना तूल पकड़ा कि ग्रोवर की छुट्टी हो गई। उन्होंने ईमेल में लिखा, 'मैं आज भारी मन से लिख रहा हूं कि जो कंपनी मैंने बनाई, मुझे उसे अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। आज मैं गर्व से कह रहा हूं कि यह कंपनी फिनटेक की दुनिया की लीडर है।' गुलामों जैसा व्यवहार ग्रोवर ने कहा कि दुर्भाग्य से 2022 की शुरुआत से ही मुझ पर और मेरे परिवार पर आधारहीन आरोप लगाए गए। ये आरोप ऐसे लोगों ने लगाए जो न केवल मेरी छवि को बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कभी वह भारतीय उद्यमिता का चेहरा हुआ करते थे लेकिन आज उन्हें अकेले ही अपने निवेशकों और मैनेजमेंट के खिलाफ लड़ना पड़ रहा है। दुर्भाग्य से इस लड़ाई में मैनेजमेंट अपनी साख खो चुका है। ग्रोवर ने कंपनी के कामकाज की समीक्षा के लिए Singapore International Arbitration Centre (SIAC) में अपील की थी लेकिन पिछले हफ्ते इसे खारिज कर दिया गया। ग्रोवर ने अपने इस्तीफे में कंपनी के बोर्ड को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे सच्चाई से कोसों दूर हैं और बिजनस को भूल चुके हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी के निवेशक और बोर्ड फाउंडर्स के साथ गुलामों जैसा व्यवहार करता है। पत्नी को भी किया बर्खास्त हाल में भारतपे ने अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त करने के साथ उनके पास के ईएसओपी (ESOP) को भी रद्द कर दिया था। माधुरी पर पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद और अमेरिका एवं दुबई की पारिवारिक यात्रा के लिए कंपनी के कोष का इस्तेमाल करने का आरोप है। इसके अलावा कथित तौर पर माधुरी ने अपने निजी स्टाफ को भुगतान भी कंपनी के खातों से किया और परिचित लोगों से फर्जी रसीदें बनवाकर पेश कीं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/QESZmzL

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages