भारत और मलेशिया के बीच अब रुपये में हो सकता है व्यापार, भारतीय करेंसी को मिलेगी मज़बूती https://ift.tt/4AcKbyi - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, April 1, 2023

भारत और मलेशिया के बीच अब रुपये में हो सकता है व्यापार, भारतीय करेंसी को मिलेगी मज़बूती https://ift.tt/4AcKbyi

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। दुनियाभर में भारतीय अर्थव्यवस्था पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। तेज़ी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था का एक मज़बूत आधार ग्लोबल ट्रेड (Global Trade) यानी कि वैश्विक व्यापार भी है। भारत (India) का कई देशों के साथ व्यापार होता है। इनमें मलेशिया (Malaysia) भी शामिल है। हाल ही में दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार के बारे में एक बड़ा फैसला लिया गया है।


अब भारतीय रुपये में हो सकता है भारत और मलेशिया के बीच व्यापार

हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि अब से भारत और मलेशिया के बीच भारतीय रुपये में व्यापार हो सकता है। इससे पहले दोनों देशों को व्यापार के लिए सामान्य तौर पर अमरीकी डॉलर्स का इस्तेमाल करना पड़ता था। पर अब दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार हो सकेगा।


पिछले साल रिज़र्व बैंक और इंडिया ने लिया था फैसला

ग्लोबल ट्रेड के विषय में रिज़र्व बैंक और इंडिया ने पिछले साल एक बड़ा फैसला लिया था। रिज़र्व बैंक ने फैसला लिया था कि वैश्विक व्यापार के लिए अब भारतीय रुपये का इस्तेमाल किया जा सकेगा। आरबीआई के इस फैसले के बाद भारत के कई देशों के साथ व्यापार के लिए भारतीय रुपये को मंज़ूरी मिली। उन्हीं देशों की लिस्ट में अब मलेशिया का नाम भी जुड़ गया है।

यह भी पढ़ें- New Rules : जेब पर बढ़ेगा बोझ, आज से बदल गए ये नियम

भारतीय करेंसी को मिलेगी मज़बूती


भारत के मलेशिया के साथ व्यापार के लिए भारतीय रुपये के इस्तेमाल से भारतीय करेंसी को भी मज़बूती मिलेगी। इतना ही नहीं, दूसरे देशों से व्यापार के लिए भी भारतीय रुपये के इस्तेमाल से भारतीय रुपये को ग्लोबली मज़बूती मिलेगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था में तेज़ी भी आएगी।

यह भी पढ़ें- Twitter की वैल्यू घटी, 5 महीने में हुई आधी से भी कम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Fstnr0M

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages