सरकार की छूट का उठाया फायदा, 13 लाख PF Account Holders ने निकाले 4685 करोड़ रुपए https://ift.tt/35gL5c3 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, April 29, 2020

सरकार की छूट का उठाया फायदा, 13 लाख PF Account Holders ने निकाले 4685 करोड़ रुपए https://ift.tt/35gL5c3

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) के कारण मिली छूट का फायदा उठाते हुए पीएफ अकाउंट ( PF Account ) से खाताधारक तेजी से पैसा निकाल रहे हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ( Ministry of Labor and Employment ) के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) के मुताबिक, अब तक करीब 13 लाख खाताधारक इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। उनके दावों पर 4684.52 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। खास बात है कि 7.40 लाख दावे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana ) पैकेज से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ेंः- RTI के जवाब से सरकार की बढ़ी सिरदर्दी , Finance Minister ने बताया Defaulters पर कितनी हुई कार्रवाई

कुछ इस तरह के आंकड़ें किए जारी
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, छूट प्राप्त पीएफ ट्रस्ट से भी पैसा निकालने वालों की संख्या बढ़ी है। बीते 27 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक कुल 79,743 छूट प्राप्त पीएफ ट्रस्ट से जुड़े खाताधारकों ने 875.52 करोड़ रुपए खाते से निकाले। इसी तरह 222 निजी प्रतिष्ठानों के 54641 खाताधारकों ने 338.23 करोड़, जबकि 76 पब्लिक सेक्टर के प्रतिष्ठानों के 24178 लाभार्थियों ने 524.75 करोड़ रुपए अपने खाते से निकाले। इसी तरह 23 सहकारी सेक्टर के प्रतिष्ठानों ने 924 खाताधारकों को 12.54 करोड़ रुपए दिए।

यह भी पढ़ेंः- RTI में खुलासा, चोकसी समेत 50 Willful Defaulters के 68 हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफ

आखिर सरकार की ओर से दी गई थी छूट
दरअसल बीते 26 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया था। जिसमें कोविड 19 से आर्थिक संकट का सामना कर रहे पीएफ खाताधारकों को भी पैसे निकालने की सुविधा दी गई। घोषणा के बाद ईपीएफ स्कीम, 1952 के पैरा 68 एल में एक नया सब-पैरा (3) जोड़ा गया। जिसके तहत कोई खाताधारक खाते की राशि का 75 प्रतिशत या फिर तीन महीने के महंगाई भत्ते (जो भी कम हो) के बराबर पैसे की निकासी कर सकता है। पैसा निकालने के बाद खाताधारक को फिर से खाते में जमा करने की जरूरत नहीं होगी।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages