पेट्रोलियम, पॉलिएस्टर से लेकर फेब्रिक और डिजिटल तक, 155 ब्रांड और प्रोडक्ट्स के मालिक हैं मुकेश अंबानी https://ift.tt/35671qp - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, April 22, 2020

पेट्रोलियम, पॉलिएस्टर से लेकर फेब्रिक और डिजिटल तक, 155 ब्रांड और प्रोडक्ट्स के मालिक हैं मुकेश अंबानी https://ift.tt/35671qp

कोरोनावायरस के चलते देश और दुनियाभर की कई कंपनियां बैकफुट पर आ चुकी हैं। ऐसे में देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने फेसबुक के साथ पार्टनरशिप करके सभी को चौंका दिया है। फेसबुक मुकेश अंबानी की जियो में 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के बाद जियो में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99% हो जाएगी। इस डील के बाद जियो का वैल्यूएशन 4.62 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने की थी। अब इसके सीईओ मुकेश अंबानी हैं। इस कंपनी के पास 110 ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स हैं। वहीं, 45 कंपनियों के साथ पार्टनशिप है। ये पेट्रोलियम उत्पादों, पॉलिएस्टर उत्पादों, पॉलिएस्टर इंटरमीडिएट्स, प्लास्टिक, पॉलीमर इंटरमीडिएट्स, केमिकल, सिंथेटिक टेक्सटाइल और फेब्रिक प्रोडक्ट पर काम कर रही है।

आरआईएल की पॉलीमर कंपनियां


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 11 पॉलीमर कंपनियां हैं। ये कंपनियां पॉलीप्रोपाइलीन, पॉलीथीन, पॉलीविनाइल क्लोराइड, हाई डेनसिटी पॉलीथीन, पॉलीप्रोपाइलीन रैंडम पाइप्स, पॉली ब्यूटाडाईन रबर, स्टाइलिश ब्यूटाडाइन रबर, ब्यूटाइल और हैलोजेनेटेड ब्यूटाइल रबर और एडवांस मटेरियल कंपोजिट पर काम करती हैं।

आरआईएल की कैमिकल कंपनी


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कैमिकल कंपनी का नाम रिलेब (RELAB) है। ये लीनिअर अल्काइल बेंजीन (LAB) पर काम करती है। इसकी एप्लिकेशन डेट 13 जुलाई, 1987 है।

आरआईएल की पालिएस्टर कंपनियां


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 23 पॉलिएस्टर कंपनियां हैं। रिकॉर्न, रिकॉर्न आईडीवाई, रिकॉर्न एचएचटी, रिकॉर्न फैंसी, रिकॉर्न सुपरब्लैक, रिकॉर्न सुपर माइक्रो, रिकॉर्न फाइबरफिल, रिकॉर्न 3एस, रिकॉर्न फीलफ्रेश जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां फ्रेब्रिक, स्लीप प्रोडक्ट्स पर काम करती हैं।

आरआईएल की पेट्रोलियम रिटेल कंपनियां


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 9 पेट्रोलियम रिटेल कंपनियां हैं। इनमें रिलायंस गैस, रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल, रिलायंस एविएशन, ऑटो एलपीजी, रिलायंस ट्रांस कनेक्ट, एवन प्लाजा, क्विक मार्ट, रिफ्रेश और रिलस्टार शामिल हैं। ये कंपनियां एलपीजी, ट्रांसपोर्टेशन फ्यूल, जेट/एविएशन फ्यूल, ऑटो एलपीजी, हाईवे हॉस्पिटेलिटी सर्विसेज, फूड, लुब्रिकेंट्स पर काम करती हैं।

आरआईएल के टेक्सटाइल्स ब्रांड्स


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास 8 टेक्सटाइल्स ब्रांड्स हैं। इनमें ओनली विमल, नाइस, एच लुईस, डिओ 2, विमिल गिफ्टिंग जैसी कंपनियां हैं। ये कंपनियां फेब्रिक, शूटिंग, शर्टिंग, गार्मेंट्स जैसे प्रोडक्ट्स को बनाने का काम करती हैं।

आरआईएल के रिटेल ब्रांड्स


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास 14 रिटेल ब्रांड्स हैं। इनमें रिलायंस फ्रेश, रिलायंस स्मार्ट, रिलायंस मार्केट, रिलायंस डिजिटल, जियो डिजिटल लाइफ, रिलायंस रेसक्यू, रिलायंस ज्वेल्स, ट्रेंड्स, ट्रेंड्स वुमन, एजियो के साथ अन्य शामिल हैं। ये सुपरमार्केट, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, मोबेलिटी एंड कम्युनिकेशन, ज्वेलरी स्टोर्स जैसे प्रोडक्ट्स को सेल करने का काम करती हैं।

आरआईएल के इन-स्टोर ब्रांड्स


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास 14 इन-स्टोर ब्रांड्स हैं। इनमें आवास, डीएनएमएक्स, जॉन प्लेयर, नेटप्ले, परफॉमैक्स, प्वाइंट कोव, एलवाईएफ, रिकनेक्ट, हेल्दी लाइफ के साथ अन्य शामिल हैं। ये डेनिम, फैशन, कैजुअल, स्पोर्ट्स, 4जी मोबाइल हैंडसेट, ग्रॉसरी ब्रांड्स पर काम करती हैं।

आरआईएल की डिजिटल सर्विसेज


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास 24 डिजिटल सर्विसेज भी हैं। इनमें जियो कनेक्टेड इंटेलिजेंस, माय जियो मैनेजर, जियो टीवी लाइव, जियो सिनेमा, जियो सावन, जियो न्यूज, जियो चैट, जियो क्वाउड, जियो कॉल, जियो मनी एंड जियो पेमेंट्स बैंक, जियो ब्राउजर, जियो गेम्स, जियो स्टोर, हैलो जियो, ओटीटी ऐप्स, जियो एड्स, जियो सिक्योरिटी, जियो स्विच, जियो नेट, जियो हेल्थ हब, जियो जीएसटी, जियो स्मार्ट सिक्योरिटी, जियो मोटिव, और जियो होम इंटरनेट ऑफ थिंग्स शामिल हैं।

रिलायंस रिटेल के साथ पार्टनरशिप


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिलायंस रिटेल के साथ पार्टनरशिप भी है। इस पार्टनरशिप में 45 कंपनियां शामिल हैं। इनमें ज्यादातर कंपनियां फेब्रिक, प्रीमियम लग्जरी ब्रांड्स, बैग्स एंड एक्सेसरीज, ज्वेलरी, फर्नीचर जैसे ब्रांड्स हैं।

नोट: खबर का डेटा ril.com से लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mukesh Ambani's Reliance Industries Limited All Products and Brands Manufacture of Petroleum Products, Polyester Products, Polyester Intermediates, Plastics, Polymer Intermediates, Chemicals, Synthetic Textiles and Fabrics

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages