सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Air Fare Refund मामला, क्या मिलेगी पैसेंजर्स को राहत?https://ift.tt/3cVmpsd - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, April 28, 2020

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Air Fare Refund मामला, क्या मिलेगी पैसेंजर्स को राहत?https://ift.tt/3cVmpsd


नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) से पहले एयरलाइंस द्वारा बुक की गई टिकटों के रुपयों के रिफंड मामले ने जोर पकड़ लिया है। अब पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में है और केंद्र सरकार ( Central Govt ) और नागर विमानन महानिदेशालय ( Directorate General of Civil Aviation ) को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में प्रवासी लीगल सेल नाम के एनजीओ की ओर से याचिका डाली गई है। अब उन लोगों को रिफंड मिलने की उम्मीद जग गई है, जिनका रुपया एयरलाइन कंपनियों में फंसा हुआ है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद एयरलाइन कंपनियों ने रिफंड के बदने एक साल तक एयर टिकट बुकिंग ( Air Ticket Booking ) सुविधा देने की घोषणा की थी। यानी आपका एयर टिकट जिस भी रूट और कीमत है, उसी रूट एवं कीमत में एक बार सफर किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
अब पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है। जिसकी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जस्टिस एनवी रमना, एसके कौल और बीआर गवई कर रहे हैं। तीन जजों की बेंच की ओर से केंद्र सरकार और डीजीसीए को नोटिस जारी किया गया है। प्रवासी लीगल सेल नाम के एनजीओ की ओर से डाली याचिका में कहा गया है कि कैंसल किए गए एयर टिकटों का पैसा एयरलाइन कंपनियां वापस करे। याचिका के मुताबिक एयरलाइन कंपनियों ने कैंसल टिकटों के कदले एक साल की वैधता का क्रेडिट शेल देने को कहा है। जबकि यह 2008 में डीजीसीए द्वारा जारी सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट का उल्लंघन है। जबकि क्रेडिट शेल में रिफंड अमाउंट डालने का ऑप्शन कस्टमर खुद करने के उत्तरदायी हैं। कंपनियां अपनी मर्जी से ऐसा नहीं करने का अधिकार नहीं है।
कब शुरू होगा हवाई सफर
देश में लॉकडाउन 3 मई तक है। उसके बाद कंपनियां अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है। कुछ कंपनियों की ओर से तो ऐलान भी कर दिया है। जिन्होंने 16 मई और 1 जून से टिकट बुकिंग का ऐलान तक कर दिया है। वैसे केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं हुआ है। एविएशन मिनिस्टर की ओर से कुछ दिन पहले ट्वीट किया गया था कि जब तक सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं आ जाते तब तक कोई भी कंपनी बुकिंग शुरू ना करें। जानकारों की मानें तो कुछ बड़े महानगरों में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है, क्योंकि अभी तक कोरोना वायरस का असर वहां पर कम नहीं हुआ है।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages