Equity Market में तेजी से निवेशकों का Gold से रुझान हुआ कम, 46 हजार से नीचे आए दाम https://ift.tt/2Ybb0jP - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, April 28, 2020

Equity Market में तेजी से निवेशकों का Gold से रुझान हुआ कम, 46 हजार से नीचे आए दाम https://ift.tt/2Ybb0jP

नई दिल्ली। आज भारतीय शेयर बाजार ( Indian Share Market ) में तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से आज सोने की ओर निवेशकों का रुझान कम है। मांग में गिरावट आने की वजह से आज सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में गिरावट देखने को मिल रही है। जिस कारण से सोने के दाम ( Gold Rate Today ) एक बार फिर से 46 हजार रुपए से नीचे आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत ( Silver Price ) में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजे तक वायदा कारोबार में चांदी के दाम में 435 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। जिसका असर भी भारत के वायदा कारोबार में देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि सोने और चांदी की कीमत कितने रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Credit Suisse Report: JIO में Facebook के निवेश से RIL को कर्ज मुक्त होने में मिलेगी मदद

विदेशी बाजारों में सोना
आज विदेश बाजारों में सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो कॉमेक्स पर सोना 0.74 फीसदी यानी 12.70 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1711.10 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं। वहीं बात युरोपीय बाजारों की बात करें तो सोना 0.83 फीसदी यानी 13.11 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1569.49 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। ब्रिटेन के बाजारों में 0.77 फीसदी यानी 10.68 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,367.94 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। बात चांदी की करें तो कॉमेक्स पर चांदी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 15.25 डॉलर प्रति ओंस पर है। वहीं यूरोपीय बाजार में चांदी के दाम 0.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि ब्रिटेन में चांदी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 12.14 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- RTI में खुलासा, चोकसी समेत 50 Willful Defaulters के 68 हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफ

भारतीय बाजार में सोना और चांदी लुढ़के
वहीं दूसरी ओर भारतीय बाजारों में सोना और चांदी की बात करें तो इक्विटी मार्केट में तेजी और ब्रिटिश बाजारों में कीमती मेटल में गिरावट का असर देखने को मिल रहा है। पहले बात सोने की करें तो 5 जून अनुबंध में सोना सुबह 10 बजे 382 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 45809 रुपए पर कारोबार कर रहा था। जबकि आज सुबह सोना पूरे 46000 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। वहीं कल यानी सोमवार को सोना 46191 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हो गया था। बात चांदी की करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिल रही है। 5 मई अनुबंध चांदी सुबह 10 बजे के कारोबार में 435 रुपए प्रति किलो की गिरावट के साथ 41522 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था। जबकि आज सुबह 9 बजे चांदी 41565 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। वहीं सोमवार को चांदी का कारोबार 41957 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ था।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages