पीएनबी मर्जर के बाद ग्राहकों के सवालों के बैंक ने कुछ इस तरह से दिए जवाब https://ift.tt/2S620IS - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, April 26, 2020

पीएनबी मर्जर के बाद ग्राहकों के सवालों के बैंक ने कुछ इस तरह से दिए जवाब https://ift.tt/2S620IS

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) चल रहा है। ऐसे में देश के तीन बड़े बैंकों का आपस में मर्जर होने की बात सामने आती है। तीनों बैंकों की जानकारी, इंटरनेट के एक ही वेब पेज पर होगी। ऐसे में उन तीनों बैंकों के लाखों खाताधारकों की हालत क्या होगी? जी हां, बात आज हम पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ( United Bank of India ) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ( Oriental Bank of Commerce ) के मर्जर की बात कर रहे हैं। जिसे हाल ही में वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry ) की ओर से मंजूरी दी गई है। इस बैंक मर्जर ( Bank Merger ) के बाद पीएनबी ( PNB ) देश का दूसरा सबसे सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक ( Public Sector Bank ) होगा। आइए बात करते हैं उन सवालों की जो इन बैंक ग्राहकों की ओर से किए गए हैं और जिनका जवाब पंजाब नेशनल बैंक की ओर से दिए गए हैं।

सवालः पीएनबी में ओबीसी और यूबीआई के मर्जर ग्राहकों पर किस तरह का असर देखने को मिलेगा?
जवाब: तीनों बैंकों के मर्जर से खाताधारक को नुकसान नहीं होगा। सभी खाताधारक देश के बड़े बैंक का हिस्सा बन जाएंगे। ग्राहकों के पास ब्रांच ऑप्शन, एटीएम की संख्या और ज्यादा बेहतर टेक्नोलॉतजी का ऑप्शन होगा। कस्टमर्स के पास पहले से ज्यादा सर्विस और प्रोडक्ट्स होंगे।

सवालः इस मर्जर के बाद ओबीसी और यूबीआई बैंकों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा?
जवाब: ओबीसी और यूबीआई बैंकों का विलय नेशनल बैंक में होगा। विलय के बाद दोनों बैंकों का नाम भी पीएनबी हो जाएगा।

सवालः क्या इस विलय के बाद ब्रांचों की संख्या में कटौती कर दी जाएगी?
जवाब: तीनों बैंकों के विलय के बाद किसी भी बैंक ब्रांच को बंद नहीं किया जाएगा। वैसे भविष्य में इस बात की कोई गारंटी नहीं है। जिन बैंक ब्रांचों की दूरी कम होगी उनमें से एक को बंद कर दिया जाएगा। ऐसा करने से पहले ग्राहकों को इस बात की जानकारी दे दी जाएगी।

सवालः क्या तीनों बैंकों के टोल फ्री नंबर, कस्टमर केयर नंबर, ईमेल आईडी में किसी तरह का चेंज होगा?
जवाब: मर्जर के बाद तीनों बैंकों के टोल फ्री नंबर, कस्टमर केयर नंबर, ईमेल आईडी सभी कुछ एक्टिव रखे जाएंंगे। तीनों बैंकों के किसी नंबर को डायल कर तीनों में से किसी भी बैंक के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी।

सवालः मर्जर के बाद सभी खाताधारकों को दोबारा केवाईसी जमा करानी होगी?
जवाब: अगर किसी कस्टमर ने अभी तक बैंक में अपनी केवाईसी नहीं कराई है तो करानी होगी वर्ना नहीं।

सवालः मर्जर के बाद आईएफएससी कोड, एमआईसीआर, डेबिड कार्ड आदि में किसी तरह का बदलाव देखा जाएगा?
जवाब: मर्जर के बाद अकाउट नंबर, आईएफएससी कोड, एमआईसीआर, डेबिड कार्ड आदि में किसी तरह का बदलाव नही होगा। यहां तक कि चेकबुक और पासबुक तक में भी किसी तरह के चेंज नहीं होंगे।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages