अक्षय तृतीया पर करें जूलरी की डिजीटल खरीदारी, सेनको गोल्ड, कल्याण, मालाबार समेत बड़े ज्वेलर्स दे रहे हैं छूट https://ift.tt/2Y2hGk6 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, April 25, 2020

अक्षय तृतीया पर करें जूलरी की डिजीटल खरीदारी, सेनको गोल्ड, कल्याण, मालाबार समेत बड़े ज्वेलर्स दे रहे हैं छूट https://ift.tt/2Y2hGk6

रविवार यानी 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। भारत में सोना खरीदने के लिए इसे सबसे शुभ दिन माना जाता है। सालों से लोग इस परंपरा का पालन करते आए हैं लेकिन इस साल लाॅकडाउन के चलते आभूषण की दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि इस साल जूलरी खरीदने की परंपरा का पालन डिजीटल माध्यम से जारी है। ग्राहक ऑनलाइन जूलरी की खरीदारी कर रहे हैं। जूलरी बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों से लेकर फिजिकल स्टोर्स भी इस समय ऑनलाइन खरीद का ऑफर से कस्टमर्स को लुभाने की कोशिशों में हैं। हालांकि कोरोना संकट के चलते इस सीजन होने वाली शादियां अगले सीजन के लिए पोस्टपोंड हो गई है। ऐसे में जूलरी की खरीदारी में गिरावट भी आई है।


शादियां टलने से सेल में गिरावट
सेनको गोल्ड एवं डायमंड्स (Senco Gold & Diamond) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुभांकर सेन ने मनी भास्कर से बातचीत में बताया कि हर साल अक्षय तृतीया पर ज्यादातर उन ग्राहकों की संख्या होती थीं जो शादी के लिए जूलरी खरीदने आते थें। अक्षय तृतीया पर करीब 60-70 फीसदी तक की जूलरी की खरीदारी वेडिंग के लिए ही होती थी। इस साल शादियां पोस्टपोंड हो गई हैं इसके चलते खरीदारी पर काफी असर पड़ा है। जूलरी की सेल में 80 फीसदी गिरावट आई है। हालांकि, घर में बैठे रहने के कारण ज्यादातर ग्राहक ऑनलाइन जूलरी सर्च कर रहे हैं। अक्षय तृतीया पर शुभ मुहुर्त के लिए बुकिंग कर रहे हैं। शुभांकर सेन बताते हैं कि अक्षय तृतीया पर सोने की दर पर 400 रुपए प्रति ग्राम की छूट दी जा रही है। 3 मई के बाद यदि स्टोर खुलता है और सोने के दाम गिर जाते हैं तो गिरे रेट पर ही ग्राहकों को सोना मिलेगा। इसके साथ ही मेकिंग चार्ज पर 15-20 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। लॉकडाउन खत्म होने पर ग्राहक चाहें तो स्टोर से अपनी ज्वेलरी प्राप्त कर सकते हैं, या घर पर डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, दिल्ली के सर्राफा बाजार के कारोबारी योगेश चैन बताते हैं कि देशभर में 800-900 टन गोल्ड इम्पोर्ट होता है। इसमें 200 टन से ज्यादा गोल्ड का कारोबार सिर्फ शादियों के सीजन में होता है।


कल्याण ज्वेलर्स से मिलेगा गोल्डऑनरशिप सार्टिफिकेट
कल्याण ज्वेलर्स (kalyan Jewellers) अक्षय तृतीया पर अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए गोल्ड ओनरशिप सर्टिफिकेट की बिक्री की घोषणा की है। कल्याण ज्वेलर्स के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, टी एस कल्याणरमन का कहना है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है लेकिन लाॅकडाउन के चलते लोग जरूरी सामान की खरीदारी को प्राथमिकता दे रहे हैं ऐसे मे हम ग्राहकों की सुविधा और निवेश के लिए इस दिन जूलरी खरीदने वाले को गोल्ड ऑनरशिप सार्टिफिकेट देंगे। यह सार्टिफिकेट तय करेगा कि कीमती धातु का मालिकाना हक आपका है। जरूरत पड़ने इसकी मॉनेटरी वैल्यू मिलने भी मदद करेगा। कल्याणरमन का कहना है कि गोल्ड ऑनरशिप सार्टिफिकेट पहल के बाद बाद हमने वेबसाइट ट्रैफिक में भारी वृद्धि देखी है। सामान्य ऑर्गेनिक ट्रैफिक के मुकाबले यह तीन गुना ज्यादा है। यह दर्शाता है कि ग्राहक इस पहल को स्वीकार कर रहे हैं और गोल्ड में निवेश में रूचि दिखा रहे हैं।


गोल्ड एंड डायमंड्स पर 20 फीसदी तक की छूट
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स सोने की जूलरी के मेकिंग चार्ज पर 30 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही यह भी वादा कर रही है कि दुकानें खुलने के बाद वह ग्राहकों को बुकिंग रेट से कम पर जूलरी देगी। मालाबार ग्रुप के चेयरमैन अहमद एमपी ने कहा कि मालाबार गोल्ड और डायमंड्स ऑनलाइन गोल्ड खरीद पर छूट दे रहे हैं। जिसे एसएमएस, वाॅट्सएप, ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल सर्च और गूगल नेटवर्क के जरिए प्रमोट किया जा रहा है। अहमद एमपी ने बताते हैं, 'अगर कोई ग्राहक SBI के क्रेडिट कार्ड पर 15,000 रुपए से ज्यादा की गोल्ड खरीदारी करते हैं तो उन्हें 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। साथ ही डायमंड के मूल्य पर भी 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इतना ही नहीं ग्राहकों को 5 फीसदी तक की कैशबैक भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह ऑफर 26 अप्रैल तक मान्य रहेगा। वहीं, डब्ल्यूएचपी ज्वेलर्स ने 3 मई जूलरी की मेकिंग चार्ज पर 20 फीसदी तक का फ्लैट डिस्काउंट देने का ऐलान किया है।


तनिष्क करेगा जूलरी की होम डिलीवरी
टाटा ग्रुप का ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क अपने ई-काॅमर्स प्लेटफार्म के जरिए अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री करेगा। तनिष्क ने भी अक्षय तृतीया पर ऑफर दिया है। नेकलेस, रिंग, कंगन और डायमंड जूलरी की खरीदारी पर कंपनी विशेष छूट दे रही है। इसके तहत खरीदे गए सोने के सिक्कों का 30 नवंबर, 2020 तक एक्सचेंज ऑफर दिया गया है। इसमें ग्राहक सोने के सिक्के की मेकिंग चार्ज में छूट दी गई है। कंपनी को उम्मीद है कि वह 4 मई से गहनों की डिलीवरी शुरू कर देगी। टाइटन कंपनी लिमिटेड के ज्वेलरी डिवीजन के सीईओ अजय चावला ने बताया, 'हमने टेक्नोलॉजी से जुड़ी नई पहल की है। उदाहरण के लिए हमने अपनी वेबसाइट पर वीडियो कॉलिंग की फीचर शुरू की है। साथ ही लाइव एसिसटेड चैट की शुरुआत भी की गई है। इनके अलावा रीयल टाइम में ग्राहकों के सवालों का जवाब देने के लिए एक रिमोट वार रूम की स्थापना भी की गई है।'


डिजीटल खरीदारी बनेगा बेहतर विकल्प
ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के पद्मनाभन ने मनी भास्कर से बातचीत में बताया कि अक्षय तृतीया पर डीजीटल खरीदारी कर रहे हैं। भविष्य के लिए डिजीटल खरीदारी विकल्प के रूप में तैयार हो रही है। हालांकि रिटेल स्टोर्स पर टच, फील और फैक्टर आउटिंग पहले की तरह मजबूत रहेगी। वहीं, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के एमडी (भारत) सोमसुंदरम ने कहा, अक्षय तृतीया पर सोने की डिजीटल खरीदारी के प्रति साकारात्मक रूझान है। अक्षय तृतीया सोने के डिजीटल खरीदारी के लिए शानदार अवसर है। इससे ज्वेलर्स एमएमटीसी-पीएएमपी जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से न केवल डिजीटल सुरक्षित लेनदेन प्लेटफार्म की ओर बढ़ रहे हैं। बल्कि ऑनलाइन बीटीसी (बिजनेस-कंज्यूमर) की बिक्री भी कर सकते हैं। साथ ही डिजीटल खरीदरी से एडवांस बुकिंग, सरल खरीदारी प्रक्रिया, स्टैंडर्ड सोना या आभूषण खरीदना आसान होगा।


कई कंपनियों के ऑनलाइन ऑफर मौजूद
आप इस शुभ मौके पर मोबाइल वॉलेट जैसे पेटीएम, फोनपे और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत गोल्ड रश प्लान में सोना खरीद सकते हैं। सोना खरीदने के ये सभी विकल्प MMTC-PAMP या SafeGold या दोनों के साथ मिलकर ऑफर किए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। भारत में सोना खरीदने के लिए इसे सबसे शुभ दिन माना जाता है।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages