कोरोना संकट में पूरे परिवार को कवर देगा फ्लोटर प्लान, कम प्रीमियम में मिलेगी ज्यादा आर्थिक मदद https://ift.tt/3burl74 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, April 22, 2020

कोरोना संकट में पूरे परिवार को कवर देगा फ्लोटर प्लान, कम प्रीमियम में मिलेगी ज्यादा आर्थिक मदद https://ift.tt/3burl74

कोरोनावायरस का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा है तो इस तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने में आपको परेशानी नहीं होंगे। लेकिन बड़ा परिवार होने के कारण घर के हर सदस्य के लिए अलग-अलग इंश्योरेंस प्लान लेना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में आप सभी के लिए फ्लोटर प्लान ले सकते हैं। इससे कम पैसों में आपके पूरे परिवार को वित्तीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिल सकती है। इस तरह के प्लान का फायदा है कि आप कम प्रीमियम पर परिवार के 15 लोगों तक का कवर ले सकते हैं। इसके साथ ही इसके तहत इमरजेंसी में ऐड ऑन कवर जैसी सुविधा भी इसमें मिलती है।


ऐसे समझें इस प्लान का गणित
इसमें एक ही प्लान में परिवार के सभी सदस्य कवर हो जाते हैं। साथ ही सभी की प्रीमियम भी एक ही आती है। उदाहरण के लिए- किसी परिवार में चार सदस्य हैं। आप सभी के लिए 2-2 लाख रुपए का इंडिविजुअल प्लान लेते हैं। इसमें प्रत्येक को 2 लाख रुपए का ही कवर मिलेगा। इसके विपरीत आप 8 लाख रुपए का 'फैमिली फ्लोटर' प्लान खरीदते हैं तो सभी को दो के बजाय 8 लाख रुपए का कवर मिलेगा। किसी सदस्य की बीमारी पर अचानक 5 से 7 लाख रु. का खर्च करना पड़े तो फैमिली प्लोटर आपको आर्थिक परेशानी से बचा लेगा। यह प्लान बनाने के पीछे कंपनियों की अवधारणा यही है कि परिवार के सदस्यों के एक साथ बीमार पड़ने की आशंका नहीं के बराबर होती है।


उदाहरण से समझें ये प्लान कैसे काम करता है
एक व्यक्ति ने अपने परिवार को कवर करने के लिए 10 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ एक फैमिली फ्लोटर प्लान खरीदा। परिवार में उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। पॉलिसी की अवधि के दौरान, उन्हें डेंगू हो जाता है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। उनके इलाज में लगभग 3 लाख रुपये खर्च हो जाते हैं। एक फैमिली फ्लोटर प्लान के तहत, वे अपने बीमाकर्ता से इस राशि का दावा करने में सक्षम है और आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद रकम प्राप्त कर लेते हैं। अपने फैमिली फ्लोटर प्लान के तहत, उनके पास अभी भी 7 लाख रूपए बचे हैं। यह खुद के लिए और परिवार के अन्य सदस्यों के जरूरत पड़ने पर काम आ सकते हैं।


कम प्रीमियम चुकाना पड़ता है
इंडिविजुअल और फैमिली फ्लोटर 'इनडेमनिटी' प्लान हैं। इसका मतलब यह है कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान हुआ खर्च आपको वापस मिलता है। फ्लोटर प्लान में आप अपने परिवार यानी पति या पत्नी, बच्चे, माता-पिता के साथ-साथ सास-ससुर यानी एक्सटेंडेड फैमिली कवर के रुप में ले सकते हैं। कई कंपनियां फ्लोटर प्लान में पहले से मौजूद माता-पिता की बीमारी को भी कवर करते हैं। हालांकि इसके लिए आपको प्रीमियम ज्यादा चुकाना पड़ेगा। कुल मिलाकर आप परिवार के 15 लोगों को फ्लोटर प्लान में कवर कर सकते हैं।


क्रि‍टि‍कल इलनेस भी होगी कवर
इसमें क्रि‍टि‍कल इलनेस के ऐड ऑन कवर का ऑप्‍शन भी मि‍लता है। ऐड-ऑन कवर आपको ऐसी मेडिकल इमरजेंसी से सुरक्षा देता है जिसके इलाज का खर्च अधिक हो सकता है, जो आपकी रेग्युलर हेल्थ इंशयोरेंस पॉलिसी में कवर नहीं किया जाता। ज्‍यादातर बीमा कंपनि‍यां 60 से 65 साल की उम्र तक पॉलिसी रि‍न्‍युएबल विकल्प प्रदान करते हैं। हालांकि कुछ कंपनियां हैं जो आजीवन रि‍न्‍युएबल का भी वि‍कल्‍प देती हैं। ऐसे में आप एक ऐसा फ्लोटर प्‍लान चुनें, जो आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona ; COVID-19 ; Coronavirus ; Insurance ; Health Insurance ; Floater plan will cover the whole family in Corona crisis, more financial help will be available at lower premium

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages